Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैफे की आड़ में चल रहे थे हुक्का बार, नाबालिग लड़के-लड़किया कर रहे थे नशा, पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ा

ग्वालियर. ग्वालियर में कैफे की आड़ में हुक्काबार चल रहा था. यहां नाबालिग लड़के लड़कियां नशा कर रहे थे. क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने रेस्टोरेंट और कैफे पर सर्चिंग अभियान चलाया. इसमें ग्वालियर के विकास नगर और पटेल नगर इलाकों में 2 जगह कैफे की आड़ में हुक्काबार चलाए जा रहे थे. दोनों जगह से 14 हुक्के और 20 से ज्यादा फ्लेवर का नशा बरामद किया गया है. यहां पुलिस ने एक संचालक, 2 कर्मचारी और 2 नशा करने वालों को गिरफ्तार किया है. लेकिन नाबालिगों को पुलिस ने समझाइश देकर छोड़ दिया.

Hookah bars, प्रतिबंध को धुएं में उड़ा रहे दिल्ली के हुक्का बार मालिक और  युवा: सर्वे - youth defying hookah bar ban in delhi: survey - Navbharat  Times

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में नशाखोरी खत्म करने के लिए बैठक लेकर निर्देश दिए. इसके महज चंद घंटों बाद ही एमपी में पुलिस प्रशासन नशाखोरी के खिलाफ हरकत में आ गया. ग्वालियर में पुलिस और क्राइमब्रांच की टीम ने शहरभर में रेस्टोरेंट और कैफे पर सर्चिंग अभियान चलाया. इसमें पड़ाव थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास नगर में ‘पार्क एंड पफ कैफे’ पर पहुंची. बाहर कैफे का बोर्ड लगा था. लेकिन पुलिस अंदर पहुंची तो यहां हुक्काबार नजर आया. पुलिस की टीम ने कैफे के अंदर तलाशी ली तो यहां 8 हुक्के मिले, साथ ही 18 फ्लेवर का नशा और सिल्वर फाल्स बरामद हुई.

कैफे के अंदर बड़ी संख्या में नाबालिग नशा करते मिले. यहां कैफे संचालक नाबालिग छात्रों को नशा करवा रहा था. पुलिस की टीम ने यहां से हुक्के और नशे का समान जब्त किया. इसके साथ ही पुलिस ने यहां मिले नाबालिग छात्र-छात्राओं को समझाइश देकर छोड़ दिया. वहीं कैफे के संचालक सौरभ चौहान और 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस कार्रवाई के बाद प्रशासन की टीम ने कैफे को सील कर दिया है. इसके बाद पुलिस को सिटी सेंटर इलाके के पटेल नगर में भी कैफे की आड़ में चल रहे हुक्काबार की शिकायत मिली थी. इस पर रात के वक्त क्राइम ब्रांच सीएसपी (CSP) रत्नेश तोमर ने अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट और कैफे पर पुहंचकर तलाशी ली. जब ‘Borgue कैफे’ पर छोपेमार कार्रवाई की तो इस दौरान क्राइमब्रांच को हुक्काबार चलाने का पता चला. कैफे के अंदर नाबालिग छात्र-छात्राएं और युवा नशा करते मिले. क्राइम ब्रांच ने तलाशी ली तो यहां अलग-अलग किस्म के आधा दर्जन हुक्के साथ ही कई फ्लेवर का नशा बरामद हुआ. कार्रवाई के दौरान यहां हुक्काबार चलाने वाला नहीं मिला, लेकिन क्राइमब्रांच ने कैफे में मौजूद एक कर्मचारी और नशा करने वाले 2 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट