Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वच्छता में पंच लगाने पर सफाई मित्रों व अन्य का सम्मान समारोह

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों और 19 जोनल अधिकारियों को सम्मानित किया गया और बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम में शहर के संसाद, संभाग और निगम आयुक्त सहित शासन के सभी प्रमुख अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

इंदौर के ब्रिलेंट कन्वेंशन सेंटर में निगम द्वारा आयोजित समारोह में स्वच्छता में पंच लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के समस्त सफाई मित्रों के साथ ही उद्यान विभाग, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह में इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच वीडियो तथा लाइट एंड साउंड शो आकर्षण के मुख स्त्रोत बने। इसके साथ ही निगम के समस्त 19 झोन में से प्रत्येक झोन के जोनल अधिकारी, सहायक सीएसआई, दरोगा, सफाई कर्मचारियों एवं ड्रेनेज तथा उद्यान विभाग के कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिकृति व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट 2022 का ई-विमोचन भी किया गया।

इंदौर कलेक्टर के मुताबिक स्वछता में प्रथम आने से शहर में आर्थिक विकास भी हुआ है, सबसे साफ शहर होने के कारण बड़े बड़े निवेशकों का ध्यान इंदौर में खींचा है और आने वाले समय मे इंदौर एक बड़ा आई टी हब बन कर उभर रहा है।

आयुक्त ने यह सफलता उनकी नही बल्कि इंदौर की आम जनता की बताई है,

और सफलता को 5 सालो से लगातार हासिल करने पर जनता को बधाई दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट