Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की समीक्षा बैठक, पातालपानी में आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम

भोपाल। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार प्रदेश के आदिवासी समाज को सधती नजर आ रही है। इसी कड़ी में मामा टंट्या भील का भव्य कार्यक्रम पातालपानी में आयोजित किया जाएगा ।जिसमें लाखों आदिवासियों सहित प्रदेश वासियों की व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस विभाग जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए गए ।

टंट्या मामा भील का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

इंदौर में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर कई व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। मामा टंट्या भील से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री द्वारा बताया गया कि पातालपानी पर टंट्या मामा भील का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिसमें एक लाख से अधिक प्रदेशवासियों के एकत्रित होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसके लिए अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश के कई जिलों से होता हुए दो रथ चलेंगे जो की धार में मिलेंगे और दूसरा पड़ाव इंदौर में होगा इन रथों के स्वागत के लिए शहर में भव्य स्वागत व्यवस्था भी आयोजित किया जाएगा। टंट्या मामा भील को जबलपुर में फांसी दी गई थी। उस पवित्र भूमि से वहां के प्रभारी मंत्री द्वारा माटी ला कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट