Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पातालपानी की जगह इंदौर में होगा टंट्या भील का कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। मध्य प्रदेश मैं हुई बेमौसम बारिश के बाद टंट्या मामा भील बलिदान दिवस का कार्यक्रम पातालपानी की जगह अब इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अधिकारियों के साथ चर्चा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए।

प्रदेश में आदिवासी जनजाति समाज को लेकर बीजेपी सरकार लगातार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में टंट्या मामा भील शहीद स्थल पातालपानी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना था जिसकी लगभग सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही थी, लेकिन तभी प्रदेश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई और यह कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होना तय कर दिया गया 4 तारीख को होने वाले इस कार्यक्रम से पहले दिन गृह मंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री का कहना था कि कहावत है कि बादल और बादशाह का क्या भरोसा कब बरसें, इसी कारण से बेमौसम बारिश के कारण पातालपानी में पार्किंग से लेकर कई व्यवस्थाएं खराब हुई थी और व्यवस्थाओं को लेकर यह कार्यक्रम इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित कर दिया गया है। नरोत्तम मिश्रा के साथ इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रंणदिवे आदि मौजूद रहे।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट