Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा,’सख्ती से संक्रमण नियंत्रण में आया है’लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर में बनी कड़ी को तोड़ने के लिए की जा रही सख्ती के दौरान पुलिस और प्रशासन के लोगों का साथ देने के आग्रह को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोहराया है। मंगलवार को उन्होंने फिर कहा कि बीमारी से बचने के लिए अनेक बार कड़वी दवा पीना पड़ती है – इससे ही सेहत दुरूस्त होती है।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आ रही है। पांच प्रतिशत और इससे नीचे दर वाले जिलों को कोरोना कर्फ़्यू से राहत दी गई है। अन्य जिलों में कोरोना दर की नियंत्रण के लिए हर तरह के प्रयास चल रहे हैं। पुलिस की सख्ती का लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध से गृह मंत्री मिश्रा नाखुश हैं। प्रदेश में दूसरी लहर में कोरोना के नये रोगियों का आंकड़ा साढ़े तेरह हजार और इससे ऊपर भी गया। कर्फ्यू और सख्ती के बाद अब यह आंकड़ा 2900 तक आ गया है। कोरोना से मौतों का सिलसिला भी कम हुआ है। राज्य के अधिकांश जिलों में 1 जून की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू कर सरकार हालातों को और भी नियंत्रण में करने की कोशिश में जुटी है। यह बात सही है कि बिना जनता का साथ मिले नियंत्रण मुमकिन नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट