Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुस्लिम महिलाओं की टीकाकरण से दूरी, होमगार्ड कमांडेंट ने दी इस तरह समझाइश

बुरहानपुर। जिले में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है, लेकिन मुस्लिम बहुल बुरहानपुर जिले में मुस्लिम महिलाएं टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रही थीं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नवाचार किया। वार्डों में पुलिस तो नहीं भेजी, लेकिन समझाइश देने और लोगों को प्रेरित करने के लिए वर्दी में होमगार्ड कमांडेंट रोशनी बिलवाल स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम के साथ वार्डों में घूम रही हैं, जिसके बाद महिलाएं प्रेरित भी हो रही हैं और टीकाकरण केंद्रों पर भी पहुंच रही हैं।

आमजन को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, स्वास्थ्य कार्यकर्ता वार्डों में पहुंच रहे हैं, लेकिन मुस्लिम क्षेत्रों में होमगार्ड कमांडेंट रोशनी बिलवाल पहुंच रही हैं। वे दिनभर में फॉलोअप भी कर रही हैं। महिलाओं से पूछा जा रहा है कि आपने वैक्सीन लगवाई या नहीं, अगर महिलाओं का जवाब नहीं होता है तो उन्हें समझाया जाता है कि वैक्सीन से किसी भी प्रकार का साइडइफेक्ट नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। जिसका परिणाम यह हुआ कि अधिकांश सेंटरों पर महिलाएं वैक्सीन लगवाने पहुंच गईं।

पिंक वैक्सीनेशन सेंटर

पिंक मतदान केंद्र की तरह जिला प्रशासन द्वारा पहल करते हुए पिंक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जो मुस्लिम क्षेत्रों में हैं। नगर पालिक निगम उपायुक्त सलीम खान ने बताया कि इस पिंक वैक्सीनेशन सेंटर में केवल महिलाओं को ही आने की अनुमति है, जिसका अच्छा परिणाम सामने आ रहा है। काफी संख्या में महिलाएं पिंक मतदान केंद्र पहुंच रही हैं। बुजुर्ग महिलाओं का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है। ड्यूटी पर भी महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

32 केंद्रों पर टीकाकरण, लक्ष्य 8 हजार

गुरुवार को बुरहानपुर शहर और उससे जुड़े गांवों में 32 टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 साल तक के लोगों को टीके लगाए गए। एक दिन में टीके लगाने का लक्ष्य आठ हजार रखा गया तो वहीं खकनार जनपद के भी करीब 29 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट