Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिना इलाज के ठीक हुआ एचआईवी का मरीज, ऐसे हुआ चमत्कार

बॉस्टन। दुनिया के दूसरे ऐसे एचआईवी मरीज की पहचान हुई है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसके शरीर ने बिना एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के वायरस को समाप्त कर दिया है। वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जर्नल एनल्स ऑफ इंटर्नल मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन में पता चला है कि एचआईवी के साथ जी रहे इस व्यक्ति की डेढ़ अरब से अधिक रक्त व ऊतक कोशिकाओं के विश्लेषण में एचआईवी के बरकरार वायरल जीनोम के बारे में कोई सबूत नहीं मिला है।

इस तरह के दूसरे मरीज की हुई पहचान

वैज्ञानिकों ने इस व्यक्ति को एस्परेंजा पेशंट नाम दिया है। शोधार्थियों का कहना है कि जैसी प्रतिक्रिया इस मरीज के प्रतिरक्षा तंत्र ने दी है। हैरानी की बात है कि ऐसे मामले में पहले मरीज की पहचान जिन वैज्ञानिकों ने की थी, उन्‍हीं वैज्ञानिकों ने दूसरे मरीज की पहचान की है.शोधकर्ताओं ने कहा कि एचआईवी संक्रमण के दौरान अपने जीनोम के स्वरूपों को डीएनए या कोशिकाओं की आनुवंशिक सामग्री में रखता है, जिसे वायरल भंडारण भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में, वायरस एचआईवी-विरोधी दवाओं और शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से प्रभावी रूप से बच जाता है. ज्यादातर लोगों में इस भंडार से लगातार नए वायरल कण बनते रहते हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट