Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चूड़ी वाले की पिटाई मामला, सांप्रदायिक बवाल के बाद हिंदू जागरण मंच ने किया विशाल प्रदर्शन

इंदौर। इंदौर के गोविंदनगर खारचा में चूड़ी वाले की पिटाई और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बाद शहर में तनाव पूर्ण हालात बनने लगे हैं। वर्ग विशेष समुदाय के लोगों के कोतवाली थाने के घेराव व प्रदर्शन के बाद मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने भी रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता रैली के रूप में डीआईजी कार्यालय पहुंचे। वहां जमकर नारेबाजी की और पुलिस को अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की मांग की। इस दौरान पुलिस को भी चेतावनी दी गई। बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा हमारी पुलिस को लेकर कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हिंदू समाज यह चेतावनी देने आया है कि पुलिस प्रशासन उनके धैर्य की परीक्षा न ले।

असामाजिक तत्वों को दी चेतावनी

वहीं हिंदू जागरण मंच ने अपने डीआईजी मनीष कपूरिया को दिए ज्ञापन में कहा कि इंदौर शहर में लगातार अराजक और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। इसे तत्काल रोकने की जरूरत है। मंच का कहना था कि 15 अगस्त से अब तक चार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी वजह से शहर की फिजा बिगड़ी है। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसका प्रयास करना चाहिए। ताकि शहर में अमन चैन बना रहे और सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े। साथ ही हिंदू संगठनों ने आगामी त्योहारों जैसे जन्माष्टमी, गोगा नवमी, गणेश उत्सव, नवदुर्गा को परंपरागत तरीके से मनाने की अनुमति देने की भी मांग की। जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच ने सोमवार रात ही खबर कर दी थी कि वो मंगलवार को डीआईजी कार्यालय पहुंच कर घटना के विरोध मे ज्ञापन देंगे।

रास्ते हो गए जाम

संगठन के कार्यकर्ता अलग अलग से रैली के रूप में रीगल चौराहे पर जमा हुए। वे अपने हाथों में तिरंगा झंडा और भगवा ध्वज लिए हुए थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। भीड़ की वजह से रास्ते जाम हो गए। जिले के एडीएम पवन जैन ने कहा कि हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने पहले से ही सूचना दे दी थी कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी समस्याएं रखेंगे। उन्होने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कही है।

ड्रोन कैमरों से निगरानी

इस प्रदर्शन की ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। हिंदू जागरण मंच ने सुबह तीन स्थानों का चयन किया और कार्यकर्ताओं को बुलाया। एक टुकड़ी नेहरु पार्क पर जमा हो गई। जबकि कुछ लोग बाल विनय मंदिर स्कूल और तीसरा जत्था यशवंत प्लाजा के पास जमा हुआ। भीड़ को देखते हुए पूर्वी व पश्चिम क्षेत्र से भारी बल तैनात किया गया था।

ये आधा दर्जन इलाके अलर्ट पर

हाल ही में चूड़ी वाले युवक की पिटाई से उपजे हालात को देखते हुए खजराना, जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज, आजादनगर, छत्रीपुरा आदि जगहों को अलर्ट पर रखा गया है।

इन घटनाओं से नाराज है हिंदूवादी

-पंढरीनाथ थाना क्षेत्र स्थित बंबई बाजार में वाल्मिकी समाज की किशोरियों के साथ हरकत और स्वजन पर जानलेवा हमला हुआ था।
-तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित नायता मुंडला में स्वतंत्रता दिवस पर वर्ग विशेष के युवकों द्वारा पथराव व तोड़फोड़ की घटना की गई थी। साथ ही युवकों द्वारा नारे लगा रही युवती से अभद्रता की थी। हिंदूवादियों की मांग है कि पर्दे के पीछे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

हिंदू समाज आहत

हिंदू जागरण मंच इंदौर के नेता धीरज यादव ने कहा कि शहर में लव जिहादी तत्व सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में देश विरोधी नारे काफी गूंज रहे हैं। इससे हिंदू समाज काफी आहत है और इसी के विरोध में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया गया है। साथ ही मांग की गई है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
-धीरज यादव, नेता, हिंदू जागरण मंच इंदौर

कठोर कार्रवाई होगी

असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ताओं की सुनकर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन शहर में सौहार्द और एकता बनाए रखने के लिए शांति बनाए रखने की अपील है। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-मनीष कपूरिया, डीआईजी

पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने पर विचार

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन को प्रतिबंधित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगठन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम समाज ने आवेदन दिया है, जिस पर वैधानिक स्तर पर विचार किया जा रहा है।

ओवैसी पर निशाना

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कानून राज है, किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोग जो अपना नाम और पहचान छुपाते हैं, वे अपराधी हैं और असदुद्दीन ओवैसी को यह बात समझ में आना चाहिए। इंदौर मामले में मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की गई है। शायर मुनव्वर राणा द्वारा महर्षि वाल्मीकि पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर गुना में जीरो पर एफआइआर दर्ज हुई है और केस को उत्तर प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है।

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप

कांग्रेस ने इंदौर में एक चूड़ी विक्रेता की पिटाई के मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सांप्रदयिक विवाद भड़काने और ध्रुवीकरण के लिए भूमिका तैयार की जा रही है। विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग हिंदू संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया कि ये घटनाएं राज्य विधानसभा चुनावों से पहले सांप्रदायिक टकराव भड़काने और ध्रुवीकरण के लिए भूमिका रचने का प्रयास है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट