Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिंदू जागरण मंच ने मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर दिया ज्ञापन

उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश की पट्टीका लगाने को लेकर हिंदू जागरण मंच ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। हिंदू जागरण मंच ने उज्जैन में हो रही ओ माय गॉड 2 की शूटिंग पर भी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि स्क्रिप्ट देखने के बाद ही फिल्म की शूटिंग को परमिशन दी जानी थी।

महाकाल मंदिर में नियमित दर्शनार्थी के दर्शन के लिए मंदिर समिति ने थंब मशीन के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी है जिसको लेकर आए दिन विवाद होते हैं। हिंदू जागरण मंच ने मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए भी आवाज उठाई है। मंदिर में किसी भी तरह से गैर हिंदू मुस्लिम आईडी बदल घर पहुंच रहे हैं।

इसी के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने प्रदर्शन करते हुए कार्यालय पर सुझाव पत्र दिया है। मंदिर में चल रही फिल्म ओ माय गॉड की शूटिंग में भस्म बेचने और नारियल बेचने को लेकर भी हिंदू जागरण मंच को आपत्ति है।

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर में ओ माय गॉड फिल्म की शूटिंग की जा रही है जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को स्क्रिप्ट नहीं बताई है। हिंदू जागरण मंच द्वारा दिए गए सुझाव पत्र में कई सुझाव संघ द्वारा भी दिए गए थे।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट