Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गैरतगंज के हिमांशु श्रीवास्‍तव मौज सुपरस्‍टार हंट जीतकर नेशनल सुपरस्‍टार बने

मुंबई। 6.5 लाख से ज्‍यादा प्रतियोगियों वाली एक कठिन प्रतियोगिता में हिमांशु श्रीवास्‍तव डांस कैटेगरी में विजेता बनकर उभरे और मौज सुपरस्‍टार का टाइटल भी जीता। भारत के नंबर वन शॉर्ट वीडियो एप्‍प मौज ने देशभर में दो महीने तक चले अपने डिजिटल टैलेंट हंट का आज समापन कर दिया है। मौज ने गैरतगंज के हिमांशु श्रीवास्‍तव को मौज का सुपरस्‍टार घोषित किया है और उन्‍हें डांस कैटेगरी में बेस्‍ट रैंकिंग मिली है।

अपनी कड़ी मेहनत और विशुद्ध प्रतिभा से हिमांशु ने हर किसी का ध्‍यान खींचा और ‘डांस कैटेगरी’ में विजेता बने। उन्‍होंने मौज सुपरस्‍टार का मेगाटाइटल भी जीता। हिमांशु को वह शोहरत मिली, जिसके वह हकदार थे और साथ ही उन्‍हें 10 लाख रूपये की इनामी धनराशि भी दी गई। देशभर से बेहतरीन टैलेंट की खोज के उद्देश्‍य से लॉन्‍च हुए #MojSuperstarHunt ने क्रियेटर्स को इस प्‍लेटफॉर्म पर अपनी स्किल्‍स दिखाने के लिये आमंत्रित किया था। #MojSuperstarHunt के जज थे। प्रसिद्ध कोरियोग्राफर-डायरेक्‍टर रेमो डीसूजा और मेजबान थे मौज के टॉप इंफ्लूएंसर अवेज़ दरबार।

#MojSuperstarHunt सबसे सफल डिजिटल टैलेंट हंट्स में से एक रहा है और क्रियेटर इकोसिस्‍टम से उसेबहुत अच्‍छा प्रतिसाद मिला है। सबसे बड़े इस टैलेंट हंट में 6.5 लाख से ज्‍यादा क्रियेटर्स ने भाग लिया था और कंटेन्‍ट के 4.4 मिलियन से ज्‍यादा पीस बनाये थे, जिनके 37 बिलियन वीडियो प्‍लेज हुए थे। इस उपलब्धि पर हिमांशु श्रीवास्‍तव ने कहा, “मुझे हमेशा से डांसिंग की लगन रही है। लाखों लोगों के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका मेरे लिये अनमोल था और इसके लिये मैं मौज को धन्‍यवाद देता हूँ। अपनी लगन के लिये सराहा जाना, मौज के यूजर्स का दिल जीतना और मौज सुपरस्‍टार का प्रतिष्ठित टाइटल जीतना मेरी जिन्‍दगी की सबसे अच्‍छी याद रहेगा।”

टैलेंट हंट के बारे में मौज के कंटेन्‍ट स्‍ट्रेटजी और ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्‍टर शशांक शेखर ने कहा, “MojSuperstarHunt के माध्‍यम से हम देशभर में मौजूद अपने देश की और अनखोजी प्रतिभा को सशक्‍त करना और आगे बढ़ाना चाहते थे। इस टैलेंट हंट को भारी प्रतिसाद मिला है और हमारे प्‍लेटफॉर्म पर इन सभी नई प्रतिभाओं को इकट्ठा होते देखना एक सुखद अनुभव था। सभी फाइनलिस्‍ट्स को खुद पर गर्व जरूर होना चाहिये कि उन्‍होंने आगे आकर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई। यह विजेता स्‍पष्‍ट रूप से संकेत देते हैं कि हमारे देश में प्रतिभाओं की भरमार है, जिनमें से कुछ मौज पर भी हैं।‘’

मौज के बारे में 160 मिलियन के सबसे बड़े मंथली एक्टिव यूजर बेस के साथ, मौज आज भारत का नंबर 1 शॉर्ट वीडियो एप्‍प है। हमें गर्व है कि हम कलाकारों की अपनी टैलेंटेड कम्‍युनिटी को उनकी रचनात्‍मकता दिखाने और लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिये एक प्‍लेटफॉर्म देते हैं।

मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट