Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उदयपुर की घटना के बाद MP में हाई अलर्ट

भोपाल। राजस्थान के उदयपुर में एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या के बाद व्याप्त तनाव के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटेलिजेंस चीफ आदर्श कटियार से जानकारी ली. साथ ही डीजीपी सुधीर सक्सेना को कानून व्यवस्था के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल पहुंचते ही एडीजी इंटेलीजेंस आदर्श कटियार को सीएम हाउस बुलाया. उन्होंने प्रदेश में शांति व्यवस्था और सुरक्षा की जानकारी ली. वही उदयपुर की घटना के बाद मध्य प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया है. इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि उदयपुर की दर्दनाक घटना दरिंदगी की इंतेहा है. मैंने मध्य प्रदेश के डीजीपी को कानून व्यवस्था को देखते हुए सभी जगह निगाह रखने के निर्देश दिए है. गहलोत सरकार में कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के चलते वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानी कारण हो रहा है. दंगाइयों के सामने घुटने टेकने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. कश्मीर, केरल, बंगाल के बाद आप राजस्थान कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है।

उदयपुर की घटना पर होम मिनिस्टर का ट्वीट भी सामने आया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उदयपुर की घटना दरिंदगी की पराकाष्ठा है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण वीरों की भूमि राजस्थान का तालिबानीकरण हो रहा है. ISIS की तरह एक निर्दोष का गला रेता जाना बताता है कि कश्मीर, केरल, पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान भी कट्टरपंथियों का गढ़ बनता जा रहा है.

दहशतगर्दों से निपटने में राजस्थान सरकार अकर्मण्य साबित हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगता है कि दंगाइयों के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. मध्य प्रदेश में शांति का माहौल है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए आला पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट