Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हैलो मैं सांसद बोल रहा हूं एक को भेज रहा हूं नौकरी पर रख लेना

बंधन बैंक कोलकाता में की थी नौकरी के लिए सिफारिश

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से कॉल कर अधिकारियों को धमकाता था। यह कॉल कलकत्ता, हिसार सहित देश के कई शहरों में लगाए गए। फोन कर नौकरी व अन्य काम के लिए अधिकारियों को धमकाया जाता था।

सांसद ने सिफारिश कॉल लगाने के नाम से किया इंकार

मामले का खुलासा तब हुआ जब कोलकाता मुख्यालय से बंधन बैंक ने उज्जैन शाखा को सिफारिश की सच्चाई का पता लगाने के निर्देश दिए। बैंक के उज्जैन शाखा के मैनेजर ने सांसद से संपर्क किया तो उन्होंने किसी की भी सिफारिश करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सांसद के पीए राहुल जाट ने माधवनगर थाने में फर्जी सिफारिश करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि बंधन बैंक की उज्जैन शाखा के मैनेजर ने सांसद से बैंक में किसी की नौकरी लगाने के नाम पर कोलकाता मुख्यालय में सिफारिश करने की जानकारी मांगी। वही सांसद फिरोजिया ने किसी भी व्यक्ति की कोलकाता में सिफारिश करने से इंकार कर दिया। दूसरा मामला हरियाणा के हिसार में जयप्रकाश नामक व्यक्ति को रिश्ते के लिए सांसद के नाम से फोन करने का आया। दोनों ही फोन एक ही नंबर से किए गए थे। इसलिए इस नंबर का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

सायबर सेल अपराधी की तलाश में जुटी

सांसद फिरोजिया की ओर से की गई शिकायत के बाद उज्जैन की सायबर सेल पुलिस ने उनके नाम से फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन तलाशना शुरू कर दिया है। जल्द ही आरोपी को पता लगा लिया जाएगा। जांच के दौरान सामने आया है कि सांसद अनिल फिरोजिया जहां -जहां चुनाव प्रचार के लिए गए हैं। उन -उन क्षेत्रों में फोन करने वाला अलग-अलग तरह की सिफारिश कर रहा है। सांसद फिरोजिया हरियाणा गए थे इसलिए हरियाणा के शहर हिसार में भी उनके नाम से सिफारिश की गई ।

पुरे मामले में सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि उनके नाम से किसी भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में सिफारिश की जाती है तो पहले उनसे या उनके ऑफिस से संपर्क कर लें। ताकि सच्चाई का पता चल सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट