Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में जमकर बरसे बादल, कुछ घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई दर्ज

इंदौर। इंदौर शहर में लंबे इंतजार के बाद बादलों की मेहरबानी हुई है। पहली बार तेज बारिश देर तक हुई, जिससे शहर की प्रमुख सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया। देर रात तक 4 इंच बारिश दर्ज की गई।

निचली बस्तियों में भरा पानी

बारिश इतनी ज्यादा थी कि कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। पश्चिम क्षेत्र के हरसिद्धि, मोती तबेला, बड़वाली चौकी क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया। पूर्वी क्षेत्र में ढाई इंच से ज्यादा और पश्चिम क्षेत्र के एयरपोर्ट वाले इलाके में 4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने इंदौर में 5 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। शहर में सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल दिया था। सुबह से उमस रही, लेकिन रात 10 बजे से भारी बारिश की शुरूआत हो गई जो देर रात तक जारी रही। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया।

अब तक 19 इंच हुई बारिश

तेज बारिश का असर शहर के सभी इलाकों में दिखाई दिया और सड़कों पर पानी भर गया। जिले में अब तक 482.9 मिलीमीटर (19 इंच से अधिक) बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल इस समय तक 37 इंच से अधिक औसत बारिश हो चुकी थी। इस साल अभी तक काफी कम बारिश हुई है, लेकिन सितंबर की शुरूआत में तेज बारिश से काफी राहत महसूस की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट