Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चुनाव टालने की मांग वाली याचिका पर हुई सुनवाई

खंडवा। खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव टालने को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है कि आयोग की चुनाव को लेकर क्या तैयारी है? इसके पीछे इन क्षेत्रों में क्या आकलन कराया है? इसकी जानकारी भी देनी होगी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने तर्क रखा कि तीसरी लहर के बीच उपचुनाव कराना लोगों की जान जोखिम में डालना है। याचिका में कहा गया कि दमोह उपचुनाव में कोविड के चलते एक हजार से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने तक उपचुनाव टाल दिए जाएं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट