Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य अधिकारी का हुआ छात्र से विवाद, हुई जमकर मारपीट

स्वास्थ्य अधिकारी का हुआ छात्र से विवाद

इस कोरोना काल में एक ओर कुछ डॉक्टर निरंतर मरीजों की सेवा में लगे हैं वही कुछ डॉक्टर्स लालच में बाकी डॉक्टर की छवि भी धूमिल कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया बड़वानी जिले के अंजड़ गाँव से जहाँ सरकारी अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी और एक छात्र में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई। दरअसल मामला बड़वानी जिले के अंजड़ गाँव का है जहाँ सिविल अस्पताल अंजड में पदस्थ डॉक्टर अजय पिपलिया से सीए एक्जाम का फार्म अटेस्टेड करवाने आए विजय लचेटा और उनके बेटे आदर्श लचेटा का विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि फार्म अटेस्ट करने की आखरी तारीख होने के पश्चात फॉर्म अटेस्ट करवाने के लिए डॉक्टर अजय पिपलिया द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। उन्होंने डॉक्टर को रिश्वत देने से इंकार किया जिसके बाद डॉक्टर ने गुस्से में आकर बालक के पिता के साथ मारपीट की। इसके बाद डॉक्टर द्वारा विजय लचेटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है।

डॉ अजय पिपलिया ने बताया दूसरी बार आकर बनाया वीडियो

विवाद के बाद डॉ अजय पिपलिया ने बताया की विजय लचेटा और उनके बेटे आदर्श लचेटा से कोई पैसे नहीं मांगे गए है। विवाद पिता व पुत्र द्वारा शुरू किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट