Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य मंत्री का बयान – बिना उम्मीद के आयी दूसरी लहर नहीं मिल पाएगी ,स्पुतनिक वैक्सीन

उज्जैन जिले में सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दौरा किया और कोरोना के हालातों की जानकारी ली। इसके बाद मंत्री चौधरी बृहस्पति भवन पहुंचे और अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की।

उज्जैन जिले में सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी अपने दौरे के चलते ठीक 12 बजे उज्जैन के सर्किट हाउस पंहुचे।  जिसके बाद उज्जैन कलेक्टर सहित आला धिकारियों के साथ चर्चा कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की उम्मीद नहीं थी। हम इसका आकलन नहीं कर पाए और संक्रमण बहोत तेजी से फैल गया । अब केस कम हो रहे है और ख़ुशी की बात यह है कि पॉजिटिव रेट घट कर 9.13 प्रतिशत तक पहुंच गया है। फिलहाल स्पुतनिक वैक्सीन प्रदेशवासियों को नहीं मिल पायेगी । ब्लैक फंगस को लेकर भी चौधरी ने कहा कि इसकी दवाइयां भी जल्द ही अस्पतालों में मिलेगी ।

कोरोना समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह  भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मेला कार्यालय में बने कोविड सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट