Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट रिश्व्त लेते रंगे हाथ पकड़ाया, EOW की टीम ने किया गिरफ्तार

उज्जैन। शहर के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा उज्जैन ने तराना स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को 16 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अकाउंट मैनेजर द्वारा महिला डॉक्टर से इन्सेंटिव निकालने की मांग को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी।

70 हजार रूपए इंसेटिव बकाया है

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ शाखा उज्जैन एसपी दिलीप सोनी को डॉ. रीमा जैसवार ने शिकायत की थी कि वह सूमराखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है और उनका लगभग 70 हजार रूपए इंसेटिव बकाया है, जिसे निकालने के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पदस्थ ब्लॉक अकाउंट मैनेजर उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद एसपी ने एक टीम गठित कर तराना भेजी। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में पदस्थ ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दीपक राठौर ने जैसे ही महिला डॉक्टर से रिश्वत के रूपए 16 हजार रूपए लिये, टीम ने उसे रंगेहाथ धरदबोचा। हालांकि इधर दीपक राठौर का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। दिलीप सोनी ईओडब्ल्यू एसपी ने बताया कि रंगेहाथों पकडे जाने के बावजूद अपराधी अपने आप को निर्दोष साबित में लगा हुआ है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट