Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जरूरतमंदों को सांसे दे रहा है ये शख्स, लोगों ने नाम दिया ‘ऑक्सीजन मैन’

अशोकनगर: कोरोना महामारी के दूसरे ख़तरनाक दौर में मरीजों को चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव से जूझना पड़ रहा हैं। ऐसे में कई लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अशोकनगर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए किसान सतपाल रघुवंशी ने मदद करना शुरू किया।

अशोकनगर में जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन लोगों के लिए ऑक्सीजन रूपी संजीवनी बूटी पहुंचाने का काम कर रहे सतपाल रघुवंशी पेशे से किसान है। और गांव में रहकर खेती करने के साथ साथ अब लोगों की मदद भी करने लगे हैं। सतपाल रघुवंशी द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य में उनकी टीम भी उनका पुरा साथ दे रही हैं। किसान सतपाल रघुवंशी ने बताया कि जब जिला चिकित्सालय पहली बार पहुँचा तो मैंने देखा कि ऑक्सीजन की भारी किल्लत है तो मैंने 5 सिलेंडरों की व्यवस्था कर दान किए। प्रतिदिन 8 से 10 सिलेंडर ऐसे लोगों तक सिलेंडर पहुंचाता हु, जिन्हें जरूरत होती हैं। अब अशोकनगर के लोग किसान सतपाल रघुवंशी को ऑक्सीजन मैन के नाम से पुकार रहे है। उनके साथ इस नेक कार्य में गोलू तोमर, अभय ठाकुर, चंदू बगुल्या, रामकृष्ण रघु सहित कई युवा भी हाथ बटा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट