Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कैप्टन-सिद्धू विवाद को हरीश रावत ने बताया फायदेमंद, तमिलनाडु में CAA विरोधी प्रस्ताव पारित

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में पार्टी के प्रभारी हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मनमुटाव की खबरों को खारिज करते हुए रावत ने कहा कि अगर दोनों नेताओं के बीच कोई विवाद है तो भविष्य में यह पार्टी के लिए ही फायदेमंद साबित होगा।

बहादुर नेताओं ने अपनी राय मजबूती से रखी

नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि लोग मानते हैं कि पंजाब में पार्टी के नेता लड़ रहे हैं क्योंकि बहादुर नेताओं ने अपनी राय मजबूती से रखी है। उन्होंने कहा कि पंजाब वीरों की भूमि है। वहां के लोग अपनी राय बहुत दृढ़ता से रखते हैं और कई बार ऐसा प्रतीत होता है कि वे लड़ेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है, और वे अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब कांग्रेस अपनी समस्याओं का समाधान खुद कर रही है। हम कुछ नहीं कर रहे हैं। कैप्टन और सिद्धू के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि अगर कोई विवाद होता है, तो यह कांग्रेस के लिए अच्छा होगा।

तमिलनाडु विधानसभा में सीएए विरोधी प्रस्ताव पारित

चेन्नई । तमिलनाडु विधानसभा ने नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 के खिलाफ एकमत होकर प्रस्ताव पारित किया है और केंद्र से इस कानून को निरस्त करने की अपील की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जो इस प्रस्ताव को लेकर सदन में पहुंचे थे, उन्होंने केंद्र सरकार से इस कानून को निरस्त करने की अपील की ताकी देश में एकता और सांप्रदायिक सौहार्द्र बना रहे। स्टालिन ने दावा किया कि नागरिक संशोधन अधिनियम शरणार्थियों को उनके धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर अलग करने का तरीका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट