Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरदीप सिंह पुरी ने केंद्र पर साधा निशाना, दिल्ली नगर निगम चुनाव होता जा रहा दिलचस्प

गुजरात विधानसभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है। साथ ही दिल्ली नगरी निकाय चुनाव का भी डंका बज चुका है। चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की जंग अब भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में बदलती दिखाई दे रही है। कम से कम अरविन्द केजरीवाल की तो यही इच्छा है। चुनावों में अब दिल्ली मॉडल VS मोदी मॉडल की चर्चा ज़ोरों शोरो से हो रही है।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में किए गए केंद्र सरकार के काम गिनाए. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्रीजी ने दिल्ली में झुग्गी वालों को कालकाजी में फ्लैट की चाबियां दीं. कुछ दिन पहले ही पीएम ने जनता को 3 हजार मकान दिए थे. दिल्ली की अगली जनगणना में जनसंख्या 2 करोड़ से ज्यादा होगी. इसके तहत 10 लाख से ज्यादा मकानों की जरूरत होगी.’उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में सालो से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान दिए जाएंगे. पीएम उदय योजना के तहत 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं, लैंड पूलिंग का फायदा 75 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में कुल 675 झुग्गी क्षेत्र हैं. 376 झुग्गी क्षेत्र डीडीए की जमीन पर हैं. इन लोगों को मकान देने की जिम्मेदारी केंद्र की है. 210 पर फार्म भरवा लिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 299 झुग्गी क्षेत्र दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अधीन आते हैं. यहां कोई काम नहीं किया गया है. निगम चुनाव खत्म होते के साथ ही ये काम अब हम शुरू कर देंगे.

वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए कहा कि देखने को मिला है कि अक्‍सर छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को नेताओं के चक्‍कर काटने पड़ते हैं। अब जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। एक तरह से देखें कि जितनी भी आरडब्‍ल्‍यूए हैं उन्‍हें मिनी पार्षद का स्‍टेटस दिया जाएगा। मिनी पार्षद का स्‍टेटस मिलने के बाद लोगों को आरडब्‍ल्‍यूए के दफ्तर जाकर बताना होगा कि उनकी क्‍या समस्‍या है। गली, पानी, बिजली, नाली, नुक्‍कड़ वही सारी समस्‍याओं को हल करेंगे। आरडब्‍ल्‍यूए के पास वो ताकत होगी जिनसे वो लोगों के सभी जरूरी काम कर सके।

दिल्ली का नगरी निकाय चुनाव हो या गुजरात का विधानसभा चुनाव दोनों ही जगह दिल्ली मॉडल VS मोदी मॉडल की बात सुनने को मिल रही है। अब देखना है कि कौन सा मॉडल इन चुनावों में काम आता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट