Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hanuman Janmotsavi 2021: हनुमान जन्मोत्सव पर रणजीत हनुमान के दर्शनों के लिए की गई विशेष और अनोखी व्यवस्था

Hanuman Janmotsavi 2021: आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हर साल इस दिन हनुमान मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिरों में सिर्फ पुजारी और सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश दिया रहा है। इंदौर में इस अवसर पर प्राचीन और प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तों के लिए महावीर हनुमान के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। लॉकडाउन के चलते भक्त रणजीत हनुमान के ऑनलाइन दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर रहे हैं।

रणजीत हनुमान देंगे ऑनलाइन दर्शन

कोरोनी की महामारी के बीच लॉकडाउन के चलते देवालयों के पट भक्तों के लिए काफी हद तक बंद हो गए हैं। ऐसे में विशेष तिथि-त्यौहारों पर भक्तों की इच्छा होती है की अपने प्रभु के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। इसका हल निकाला है रणजीत हनुमान मंदिर ने और हनुमान जयंती के अवसर पर रणजीत हनुमान के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है, ताकि भक्तों को महाबली का आशीर्वाद ऑनलाइन मिल सके। अब रणजीत हनुमान के भक्त उनके दर्शन इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य ऑनलाइन एप के माध्यम से कर रहे हैं।

रणजीत हनुमान का हुआ विशेष श्रंगार

मंदिर में लोगों की श्रद्धा और आस्था को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुजारी द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष रूप से भक्तों के लिए व्हाट्सएप इंस्टाग्राम सहित फेसबुक पर श्री रणजीत हनुमान मंदिर द्वारा ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है। देर रात से श्री हनुमान के श्रंगार से लेकर सुबह की जन्म उत्सव की आरती तक ऑनलाइन दिखाई गई है। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा बताया गया कि मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव एक तरह से सिद्धि योग लेकर आया है। देर रात श्रृंगार के बाद सुबह 6:00 बजे जन्मोत्सव की आरती की गई जिसके बाद देर शाम फिर से श्री हनुमान जी का श्रृंगार और अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद सुबह 6:00 बजे फिर एक बार काकड़ आरती कर सप्त ऋषि की रामायण पाठ का समापन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट