Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Hanuman Ashtami 2021: रणजीत हनुमान में निकाली गई प्रभातफेरी, मूर्ति का हुआ महाभिषेक

इंदौर। आज हनुमान अष्टमी है। इस अवसर पर शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। शहर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोरोना की महामारी को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है।

130 सालों से निकाली जा रही है प्रभातफेरी

इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर से हनुमान अष्टमी के अवसर पर पिछले 130 सालों से लगातार प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को भी सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी निकली गई। प्रभातफेरी को कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए संक्षिप्त रूप दिया गया और समीप के मैदान में इसका संचालन किया गया। प्रभातफेरी और मंदिर में दर्शनों को लेकर भक्तों से निवेदन किया गया है कि वह कोविड-19 को देखते हुए घर से ही सोशल मीडिया के जरिए रणजीत हनुमान के दर्शनों का लाभ ले।

सोशल मीडिया से दर्शनों का किया आग्रह

हर साल भव्य रूप में मनाए जाने वाले कार्यक्रम को इस साल संक्षिप्त रूप दिया गया है और यह इस साल दो दिनों तक मनाया जाएगा। तय कार्यक्रम के तहत 5 दनवरी मंगलवार को हनुमानजी का महाभिषेक किया गया और देर शाम दीपोत्सव के साथ भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट