Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों से बदसूलकी करना पड़ा महगां, ढाबा संचालक पर की 353 की कार्रवाई

इंदौर। में कोरोनावायरस को देखते हुए प्रशासन ने शहर में अनलॉक के बाद भी कई तरह की गाइडलाइन दी है। उस गाइडलाइन का कोई पालन नहीं करता है तो ऐसे में उन लोगों पर प्रशासन की कार्रवाई होते हुए दिखाई दे रही है ।

शहर में कोरोना लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया की जा रही रही है जिसमे कई तरह की गाइडलाइन जारी की हुई है लेकिन कई लोगों के द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक होटल को बिना अनुमति खोल दिया गया जब पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग वहां पर बंद करवाने पहुंचे तो विवाद हो गया विवाद के बाद होटल संचालक ने अपने पूरे परिवार के साथ जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी ,पटवारी और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। फ़िलहाल इस पूरे मामले में होटल में तोड़फोड़ भी हुई और इसके बाद पटवारी ने तेजाजी नगर थाने में ढाबा संचालक के खिलाफ 353 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बतादे कि इसके पहले भी इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इस तरह के घटनाक्रम सामने आ चुके हैं । वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट