Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो साल बाद मेला स्थलों पर सजेंगे हाट बाजार, प्रशासन ने मानवीय आधार पर दी मौखिक अनुमति

गुना। गुना जिले के धार्मिक स्थलों पर इस बार मेले भी सजेंगे और हाट बाजार भी दिखाई देंगे। फुटपाथ पर दुकान लगाने बाले दुकानदारों की मांग पर जिला प्रशासन ने मौखिक अनुमति दे दी है। हालांकि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर कोरोना गाइडलाइन के नियम टूटे तो कार्रवाई भी की जाएगी।

नवरात्रि महोत्सव के दौरान गुना में मेला स्थलों पर दुकानें लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले दुकानदारों के प्रति प्रशासन ने नरम रुख अपनाया है। अधिकारियों ने गैर अधिकारिक तौर पर कहाकि छोटे और गरीब दुकानदारों की दुकानें लगे से हमें कोई परेशानी नहीं है। गुना के प्रभारी एसडीएम ने फोन पर सीएसपी एवं बजरंगगढ़ थाना प्रभारी बता दिया कि दुकानदारों को दुकानें लगाने की अनुमति दे दी है। यह लोग अपनी दुकान व्यवस्थित तरीके से लगाएं। वही हाट बाजार फुटपाथ दुकानदारों ने प्रशासन से आग्रह किया ताकि उन्हें गाइडलाइन के मुताबिक दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। दुकानदारों का तर्क था कि पिछले 2 सालों से व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी आर्थिक रीढ़ कमजोर हो गई है। इसके बाद गुना कलेक्टर और एसपी ने बजरंगढ़ स्थित बीस भुजा देवी मंदिर प्रांगण का जायजा लिया और दुकाने लगाने की व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं के आवागमन का रूट भी निर्धारित कराया। प्रशासन निर्धारित कर रहा है किसी भी मेला स्थल पर एक जगह भारी संख्या में लोग जमा न हों।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट