इस वक्त की बड़ी ख़बर ग्वालियर से आ रही है। जहाँ हिंदूवादी छवि के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके जयभान सिंह पवैया की बेटी समीधा सिंह को किसी ने लेटर भेजकर धमकाया है। समीधा माधव कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्हें डाक के जरिए लेटर मिला है। लेटर में धमकाने वाले ने लिखा है- तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और तेरे पिता यानी जयभान सिंह पवैया को भी दो महीने के अंदर मार डालूंगा। शनिवार को ग्वालियर के जनकगंज थाने में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है। चिट्ठी भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
Gwalior Breaking News : Jaibhan Singh Pawaiya की बेटी पर तेजाब फेंकने की धमकी
