Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बप्पा के दर्शन के लिए जारी किए दिशा निर्देश

इंदौर. आगामी त्योहारों को लेकर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने खजराना गणेश में मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी 10 दिन गणेश पर्व को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए। बैठक में मौजूद समिति के सभी सदस्यों ने दर्शन के लिए जारी नियमों को लेकर सहमति जताई।

बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर किस तरह लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे, इसपर चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव में खजराना गणेश मंदिर में कैसी व्यवस्था रहेगी, साथ ही पार्किंग और भोग प्रसाद को लेकर भी विचार कर सहमति बनाई गई, वही इस बैठक में आयुक्त, समिति सदस्यों के साथ ही पुलिस विभाग और यातायात विभाग के अधिकारी भी मौजद रहे।

साथ ही मंदिर में जिस प्रकार से भक्त एक साथ आते हैं दर्शनों के लिए इसमें वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र कोई नहीं देख सकता है, क्योंकि इंदौर जिले में लगभग फर्स्ट डोज 100% लग चुका है। लेकिन कई बार बाहर के लोग भी खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं उनके प्रमाण पत्र देखना संभव नहीं हो पाएगा, हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती पालन होना सुनिश्चित किया जाएगा।

अगर कोई शख्स बिना मास्क के आता भी है, तो उसे गणेश दर्शन से वंचित नहीं रखा जाएगा, बल्कि समिति के द्वार उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट