Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्रुप कैप्टन वरुण की हालत नाजुक, देशभर में सलामती की दुआएं

नई दिल्ली । आठ दिसंबर को तमिलनाडु में हुए भयावह हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को ताजा जानकारी साझा की। वायु सेना ने बताया कि सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है लेकिन स्थिर है। वरुण सिंह का इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा है जहां वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। पूरे देश में उनके जीवन के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं और सलामती की दुआएं मांगी जा रही हैं। वरुण सिंह का मध्य प्रदेश से नाता है। उनके माता पिता भोपाल में रहते हैं लेकिन हादसे के वक्त वो मुंबई में अपने छोटे बेटे के पास थे। वरुण की खबर मिलते ही वो वेलिंगटन रवाना हो गए।

11 लोगों की हुई थी मौत

देश के इतिहास के सबसे भीषण हादसों में से एक इस घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी। केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही इसमें बच पाए थे लेकिन गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हादसे के तत्काल बाद सिर्फ तीन शवों जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर के शवों की पहचान हुई थी। बाकी शवों की पहचान DNA टेस्ट के बाद हुई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट