Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में लार्ड बेडेन पावेल जयंती पर हुआ भव्य आयोजन

रतलाम। भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा बालचर भवन में लार्ड बेडेन पावेल जयंती पर थिंकिंग डे पर भव्य आयोजन किया गया। विचार दिवस समारोह प्रार्थना के साथ बेडेन पावेल की तस्वीर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर डा. सुलोचना शर्मा, राज्य आयुक्त गाइड व जिला मुख्य आयुक्त के  आतिथ्य व विशेष अतिथि श्रीमती मोमिना मेडम अध्यक्ष लायंस समर्पण क्लब, जिला कमिश्नर गाइड डा. अनिला कवर, सहायक कमिश्नर स्काउट श्री अशोक लोढ़ा, डीआरपी श्री मुकेश राठौर ने स्काउटिंग के विकास में अपने अपने विचार रखकर गतिविधियों के संचालन हेतु आव्हान किया। साथ ही कहा आगामी समय जिले की समस्त संस्थाओं को स्काउट पोर्टल से जुड़कर यूआईडी कोड से पंजीयन कराना होगा।

डॉ. सुलोचना शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग सुनागरिकता के साथ छात्र-छात्राओं में देश व समाज के प्रति सेवाभावना के साथ अपने पैरो पर खड़े होकर स्वालंबन सिखाती है। श्रीमती वीणा छाजेड़ व अनीला कंवर ने बताया की भारत में स्काउटिंग श्री राम बाजपेई, श्री ह्रदयनाथ कुंजुरू, श्री मदनमोहन मालवीय ने महामहिम राष्ट्रपति के संरक्षण में 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना की। संचालन करते हुए जिला काउंसलर श्रीमती आशा दुबे कहा कि स्काउटिंग ईश्वर व अपने देश के प्रति समर्पण भावना सिखाती है। इस अवसर पर जिला संघ उपाध्यक्ष श्री गोपाल जोशी, हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड श्रीमती वीणा छाजेड़, हेड क्वार्टर कमिश्नर स्काउट श्री कैलाशचंद्र व्यास, संयुक्त सचिव श्रीमती विनीता पटेल, सहायक सचिव श्री सुरेंद्र कुमार भट्ट, एमओपी कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रीति गोठवाल, राष्ट्रपति स्काउट श्री शेखर चावरे, कब मास्टर श्री राजेश पटवा, स्टार फोर्ड स्कूल रतलाम भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर को पुरस्कृत किया गया।

चार दिवस समारोह आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट श्री के.सी. शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री अजय तिवारी, सहायक संचालक श्री लक्ष्मण देवड़ा ने सराहना करते हार्दिक शुभकामनाएं दी। भार श्रीमती विनीता पटेल संयुक्त सचिव ने व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट