Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राज्यपाल ने राज्य स्तरीय चित्रकल प्रतियोगिता के पुरस्कार किए वितरित

भोपाल। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शुक्रवार को राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किये।

प्रतियोगिता का आयोजन नर्मदा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में किया गया था। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण को आदत बनाना जरूरी है। ऊर्जा संरक्षण व्यवहार के पालन द्वारा रोजमर्रा के कार्यों में भी ऊर्जा की काफी बचत की जा सकती है। इस संबंध में जनमानस को सजग बनाना जरूरी है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए जरूरी है कि हम हर क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनें। ऊर्जा की माँग और उत्पादन में संतुलन बनाएँ। ऊर्जा संरक्षण समय की आवश्यकता है। ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि के साथ उपयोग में संयम और वितरण में समानता होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के बीच ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन एक सार्थक पहल है। ऊर्जा संरक्षण जैसे राष्ट्रीय जन- जागरण के मुद्दे से बच्चों की सृजनशीलता को जोड़ना सराहनीय है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट