Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पोषण ऐप के माध्यम से कुपोषित बच्चों का पता लगाएगी सरकार, 14 करोड़ बच्चों की मिलेगी जानकारी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के निर्देश पर बुधवार को राजधानी भोपाल के पंडित दीनदयाल परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा आईटी और सोशल मीडिया सेल का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया। प्रदेश भर के जिलों से पहुँचे आईटी औऱ सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को इस मौके पर कई जानकारियां दी गई।

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आठ से 14 जनवरी तक स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा के तहत जन भागीदारी एवं जन जागृति का एक बड़ा कार्यक्रम कुपोषण से लड़ाई के लिए चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश भर के हर बूथ में 6 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं का पोषण एप्स पर  हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा। हेल्थ कार्ड में आयु,लंबाई वजन आदि जानकारी अपलोड होगी। जिसके बाद बच्चों के परिजनों को स्वास्थ्य सर्टिफिकेट मिलेगा। उसी अभियान को लेकर पोषण ट्रैकर एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ।

पोषण ट्रैकर एप तैयार किया

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भाजपा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश भर में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने विशेष पहल की हुई है। उन्होंने बताया कि बालक एवं महिला बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर पोषण ट्रैकर एप तैयार किया गया है जिसके माध्यम से पीएम मोदी जन जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। अमन शुक्ला ने कहां कि पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से किस तरह हम जन-जन तक पहुंचे और किस तरह ऐप का इस्तेमाल हो और इस्तेमाल के दौरान किस तरह की कठिनाइयां हो सकती है इसके बारे में आज जिलों से आईटी और सोशल मीडिया के प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया है।

14 करोड़ बच्चों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड की जाएगी।

आपको बता दें कि देश से कुपोषण को खत्म करने लगातार प्रयास जारी हैं। इस अभियान से देशभर के करीब 14 करोड़ बच्चों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड की जाएगी। जिसके बाद देशभर के कुपोषित बच्चों की संख्या सामने आएगी संख्या सामने आने के बाद बच्चों को सुपोषित करने आहार की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट