Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोगों की अपील गरीबों के बिजली बिल माफ करे सरकार

भोपाल। भोपाल मे बढते बिजली बिलों के आने से हर कोई परेशान है। जिसके विरोध में राजधानी के राहुल नगर की झुग्गियों में रहने वाले मजदूर तबके की महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की मांग करते हुए बिजली बिलों को माफ करने की मांग करते हुए  सरकार पर बिजली बिलों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि वह सभी लोग मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं मगर बिजली के भारी-भरकम बिलो ने उन्हें झटका दे रखा है। साथ ही महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके घर की बिजली भी काटी जा रही है और वह बिजली जुड़वाने के लिए निवेदन करते हैं उनसे पैसों की मांग की जाती हैं। क्षेत्रीय रहवासियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने बिल भर भी दिया है उसके बाद जब बिजली विभाग के लोग आते हैं तो वह लाइट जोड़ने के लिए अलग से पैसे मांगते हैं। महिलाओं ने कहा कि उनके घरों में ज्यादा बिजली उपकरण नहीं है उसके बावजूद भी हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं जो उन्हें बड़ा झटका दे रहे हैं। महिलाओ ने राज्य सरकार से बिलों को माफ करने की मांग कर उन्हें न्याय देने की अपील की है।

आपको बता दें कि राहुल नगर में रहने वाले लोग मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। इन लोगों का आरोप है कि उनके घरों में बिजली उपकरण नहीं होने के बावजूद बिजली विभाग उन्हें हजारों रुपए के बिल थमा रहा है जब वह का कारण पूछते हैं तो उन्हें संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया जाता। साथ ही उनके घरों से लाइट कट जाने से अंधेरा पसरा हुआ है। लाइट नहीं होने से उनके बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वही मच्छरों के प्रकोप से वह लोग परेशान हैं जिससे बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट