दुनियाभर में गूगल की सेवाएं सोमवार शाम 5.26 पर क्रैश हो गईं। इस वजह से लोग जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। गूगल ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। दुनियाभर में यूजर्स को यूट्यूब के एक्सेस, सर्विसेज के इस्तेमाल, लॉगइन करने और वीडियो के नहीं दिखने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही गूगल की हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सर्विसेस भी क्रैश हो गई हैं।
40 मिनट क्रैश होने के बाद गूगल की सर्विसेस हुई शुरू
- Mradubhashi
- December 14, 2020
- 12:33 pm
- No Comments
ये भी पढ़ें...