Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND-PAK मुकाबले से पहले आई खुशखबरी

मेलबर्न से क्रिकेट फैंस को खुशखबरी मिली है, क्योंकि भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच से संकट के बादल हट गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दोनों टीमों का आगाज मैच खेला जाएगा।

दो दिन पहले तक इस तरह की रिपोर्ट थी कि रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारी बारिश होगी और इसकी संभावना 96 फीसदी थी, लेकिन अब कुछ ही घंटों के बाद इस मुकाबले से संकट के बाद छंटते नजर आ रहे हैं।

India’s captain Rohit Sharma (R) and Pakistan’s captain Babar Azam arrive for the toss before start of the Asia Cup Twenty20 international cricket Group A match between India and Pakistan at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on August 28, 2022. (Photo by Giuseppe CACACE / AFP)

दरअसल, ताजा वेदर रिपोर्ट की मानें तो रविवार को होने वाली बारिश की संभावना अब महज 20 फीसदी बची है। यहां तक कि शनिवार को भी मेलबर्न का मौसम साफ रहा है और रविवार को भी ज्यादा समय तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, शाम के समय बारिश की संभावना है, लेकिन माना जा रहा है कि मुकाबला पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।

कप्तान रोहित शर्मा ने भारत बनाम पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच के छोटा होने पर कहा, “वैसे तो हर कोई 40 ओवर का मैच देखना चाहता है, क्योंकि सभी फैंस 20-20 ओवर का मैच देखने के लिए टिकट खरीदते हैं, लेकिन हम इसके लिए भी तैयार हैं कि मैच 10-10 ओवर का हो या इससे भी छोटा हो, क्योंकि हर टीम मैच खेलना चाहती है।”

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट