Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डूब रही गो फर्स्ट एयरलाइंस , सैकड़ो की तादाद में पायलट दूसरी जगह दे रहे इंटरव्यू

डूब रही गो फर्स्ट एयरलाइंस , सैकड़ो की तादाद में पायलट दूसरी जगह दे रहे इंटरव्यू

नई दिल्ली: एयर इंडिया को एयरबस A320 के पायलटों के लिए अपने वॉक-इन इंटरव्यू का विस्तार करने के लिए मजबूर किया गया है- गो फर्स्ट द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमान गो फर्स्ट एयरलाइन से पलायन के कारण 3 मई से अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। लगभग 250 पायलट शनिवार की सुबह साक्षात्कार स्थल पर पहुंचे। बेंगलुरु, जहां इसी तरह के वॉक-इन आयोजित किए जा रहे हैं, शनिवार को 100 से अधिक पायलटों ने देखा। और मुंबई रविवार को इसकी मेजबानी करेगा। एआई को पिछले कुछ दिनों में 700 से अधिक पायलट एप्लिकेशन मिले हैं।

डूब रही गो फर्स्ट एयरलाइंस , सैकड़ो की तादाद में पायलट दूसरी जगह दे रहे इंटरव्यू
डूब रही गो फर्स्ट एयरलाइंस , सैकड़ो की तादाद में पायलट दूसरी जगह दे रहे इंटरव्यू

‘हमें नौकरी के लिए चालक दल के सैकड़ों सदस्यों के फोन आ रहे हैं

इंडिगो भी आवेदनों की ऐसी ही बाढ़ देख रहा है। लो कॉस्ट कैरियर ने पिछले महीने अपने रोड शो में 150 से अधिक पायलटों को काम पर रखा था। इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें नौकरी के लिए चालक दल के सैकड़ों सदस्यों के फोन आ रहे हैं।’

कुछ हफ़्ते पहले, तेजी से विस्तार करने वाली दोनों एयरलाइंस चालक दल के सदस्यों की सख्त तलाश कर रही थीं। अब जब एयरलाइन लड़खड़ा रही है तो बड़ी संख्या में अनुभवी लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं। गो के पास करीब 740 पायलट हैं।

सुबह से ही लंबी कतारें लग गई थीं

ए320 रेटिंग वाले पायलटों की भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित प्रक्रिया शुरू होने से काफी पहले ही सुबह से ही कार्यक्रम स्थल की ओर लंबी कतारें लग गई थीं। कल मुंबई में होने वाले इंटरव्यू के साथ-साथ, आज संभावित उम्मीदवारों में दिख रहे बेलगाम उत्साह को देखते हुए गुरुग्राम के इंटरव्यू को एक दिन आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट