Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गिरिराज सिंह ने कहा – आपातकाल लगाने वाले नहीं दें लोकतंत्र की दुहाई, मोदी नहीं तो क्या विदेशी करेंगे उद्घाटन

गिरिराज सिंह ने कहा - आपातकाल लगाने वाले नहीं दें लोकतंत्र की दुहाई, मोदी नहीं तो क्या विदेशी करेंगे उद्घाटन

बेगूसराय। ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि आपातकाल लगाने वाले लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का बेवजह विरोध कर रहे हैं।

शनिवार को बेगूसराय में आयोजित प्रेसवार्ता में गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी उद्घाटन नहीं करेंगे तो क्या चीन के राष्ट्रपति तथा पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री हमारे संसद भवन का उद्घाटन करने आएंगे। रविवार को देश के नए संसद भवन का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार पूजा पद्धति से होगी।

कई लोगों को सेंगोल से समस्या हो रही है। जबकि यह पद्धति राजा चोल के समय से आ रही है। प्रधानमंत्री द्वारा संसद भवन किए जा रहे उद्घाटन का विरोध करने वाले को जनता जवाब देगी। नीतीश कुमार को बतानी चाहिए कि उन्होंने उद्घाटन में गवर्नर की भूमिका को कहां रखा। सोनिया गांधी और राहुल गांधी तो बगैर संविधानिक पद पर रहे छत्तीसगढ़ में उद्घाटन करने गए।

गिरिराज सिंह ने कहा - आपातकाल लगाने वाले नहीं दें लोकतंत्र की दुहाई, मोदी नहीं तो क्या विदेशी करेंगे उद्घाटन
गिरिराज सिंह ने कहा – आपातकाल लगाने वाले नहीं दें लोकतंत्र की दुहाई, मोदी नहीं तो क्या विदेशी करेंगे उद्घाटन

वो लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, जिन्होंने आपातकाल लगाया

इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए संसद भवन में लाइब्रेरी से लेकर एनेक्सी तक का उद्घाटन किया। उन्होंने राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया था। देश में कुछ लोगों को नरेन्द्र मोदी के नाम से नफरत है। टुकड़े-टुकड़े गैंग अपने हित के लिए नरेन्द्र मोदी का विरोध कर रहे हैं। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए और ममता बनर्जी भाजपा द्वारा उठाए गए तुष्टीकरण नीति की आवाज से डर रहे हैं।

कांग्रेस तो शाही परिवार है, वह लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं, जिन्होंने आपातकाल लगाया। नरेन्द्र मोदी ने तो दुनिया में भारत का मान बढ़ाया और यह विपक्ष को पच नहीं रहा है।भारत की पहचान सनातन धर्म के बगैर अधूरा है। जो सनातन धर्म को मिटाना चाहता है, वह भारत की पहचान मिटाना चाहता है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बेमिसाल नौ साल पूरे कर लिए हैं। इसको लेकर 30 मई से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। अभी संगठन के सभी मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हो रही है। उसके बाद विधानसभा एवं लोकसभा स्तर पर गति दिया जाएगा।

वर्चुअल संपर्क ने कोरोना काल में नया रास्ता दिखाया है

20 जून से 30 जून तक हर घर संपर्क अभियान चलेगा। बेगूसराय में प्रवास के लिए दूसरे प्रदेश के रहने वाले केंद्र सरकार के मंत्री आएंगे। नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नौ साल में किए गए कीर्ति को हर घर तक पहुंचाएंगे। सभी मंडल के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया जाएगा।

21 जून को वसुधैव कुटुंबकम विषय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जगह-जगह किया जाएगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर देश के दस लाख बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल सभा होगी। वर्चुअल संपर्क ने कोरोना काल में नया रास्ता दिखाया है, इसी रास्ते से प्रधानमंत्री दस लाख सभा को संबोधित करेंगे।

नैतिक दायित्व है कि पेंशन सरेंडर करें

25 जून को आपातकाल के बरखी पर ना सिर्फ काला दिवस मनाएंगे। बल्कि जनता को बताएंगे कि आपातकाल झेलने वाले आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं। बड़े-बड़े लोग भी पेंशन ले रहे हैं, उनका नैतिक दायित्व है कि पेंशन सरेंडर करें। आपातकाल की उपज नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए नैतिकता छोड़ दी। यह तो कलंकित करने वाले अंग्रेजों के साथ भी सरकार बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट