Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निर्धारित व्यवस्था अनुसार टीकाकरण करवाएं – कलेक्टर पुरुषोत्तम

रतलाम। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नागरिकों से अपील की है कि बुधवार को रतलाम शहर में होने वाले टीकाकरण के लिए तीन तरह के सेंटर बनाए गए हैं। पहले डोज के लिए मतदान कें द्रवार टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सेकंड डोज के लिए 5 सत्र स्थल निर्धारित है तथा स्लॉट बुकिंग के लिए 2 सत्र स्थल निर्धारित किए गए हैं।

आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र अवश्य ले जाएं

पहले डोज के लिए सभी नागरिक इस व्यवस्था के तहत निर्धारित मतदान केंद्र से संबंधित टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं। अपने साथ आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र अवश्य ले जाएं। उन्होंने कहा कि दूसरे डोज के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र शहर में स्थापित किए गए हैं। यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर सेकंड डोज लगवा सकता है। इसी प्रकार स्लॉट बुकिंग वालों के लिए भी दो केंद्र निर्धारित है। वे उसी केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने नागरिकों से अपील की है कि टीकाकरण में अनावश्यक भीड़ न करें और व्यवस्था के अनुरूप टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की व्यवस्था आगे भी लागू रहेगी। सभी वार्डों में रोटेशनवार टीकाकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट