Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौतम गंभीर ने बताई 3 वजह, विराट कप्तानी गंवाने के बाद होंगे और खतरनाक

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का नया कप्तान बना दिया। इसे लेकर लगातार बहस हो रही है कि रोहित की कप्तानी में विराट कोहली का रोल क्या होगा ? क्या उनके खेलने का अंदाज बदल जाएगा ? क्या उनमें पहले जैसा जुझारूपन नजर आएगा। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस पर बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि वनडे की कप्तानी गंवाने के बाद विराट कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पहले के मुकाबले और खतरनाक बल्लेबाज हो जाएंगे।

विराट कोहली 2 साल से बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं है

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में कहा कि यह बात सही है कि विराट कोहली 2 साल से बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं है। उन्होंने पिछला इंटरनेशनल शतक 2019 में लगाया था। लेकिन 33 साल की उम्र में भी वो सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका खेल के प्रति समर्पण, अपने खेल में निरंतर सुधार लाने के गुण ऐसे है, जो उन्हें सबसे अलग खिलाड़ी बनाते हैं और कप्तानी गंवाने के बाद वो पूरी तरह दबाव मुक्त हो जाएंगे। यह 3 बड़ी वजहें उन्हें वनडे में और खतरनाक बल्लेबाज बना देंगी।

कप्तानी गंवाने के बाद कोहली दबाव मुक्त होंगे

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि वनडे कप्तानी गंवाने के बाद विराट कोहली दबाव से मुक्त हो जाएंगे और व्हाइट बॉल क्रिकेट में और खुलकर खेलेंगे। मुझे यकीन है कि वह भारत को गौरवान्वित करने वाला है, वह लिमिटेड ओवर और टेस्ट क्रिकेट दोनों में रन बनाते रहेंगे। इसका टीम को ही फायदा होगा, क्योंकि एक ही वक्त पर टीम के सामने दो अलग-अलग दृष्टिकोण, सोच और विजन सामने आएगा। गंभीर ने आगे कहा कि वनडे कप्तानी गंवाने के बावजूद विराट कोहली जिस तीव्रता के साथ खेल रहे हैं उसमें कोई कमी नहीं आएगी। मुझे यकीन है कि भारत विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ देखेगा, चाहे फिर वो वनडे हो या टेस्ट। उन्होंने (विराट) खेल को लेकर इतने सालों में जो जुनून और जिद दिखाई है। वो कहीं नहीं जाने वाली। भले ही वो फिर टीम के कप्तान रहें या ना रहें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट