Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर, एक महीने में गंवा दिए 36.1 अरब डॉलर

अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट से पहले दुनिया की अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में अब 11 वें नंबर पर आ गए हैं. गौतम अडानी संपत्ति 36.1 अरब डॉलर कम होकर 84.21 अरब डॉलर पर आ गई है. सूची में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं. मतलब गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच अब मात्र एक पायदान का फर्क रहा गया है.

gautam adani becomes world third richest person bloomberg

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. जिनकी कुल संपत्ति 189 बिलियन डॉलर बताई गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 160 बिलियन डॉलर बताई गई है. तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं जिनकी संपत्ति 124 बिलयन डॉलर बताई गई है. सूची में चौथे नंबर पर बिल गेंट्स हैं जिनकी संपत्ति 111 बिलियन डॉलर है. पांचवें नंबर पर वारेन बफेट हैं जिनकी संपत्ति 107 बिलियन डॉलर बताई गई है.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अडानी ग्रुप ने बताया झूठा, कहा- सारे आरोप आधारहीन -  adani group denied hindenburg report said these are just lies and baseless  allegations – News18 हिंदी

Adani की कंपनियों का MCap गिरा
बिजनेस टुडे के मुताबिक, इस निगेटिव रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के Stock Market में लिस्टेड सातों कंपनियों के शेयरों में जो गिरावट आई है, उसके चलते अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप में सिर्फ तीन दिनों में ही 5.5 लाख करोड़ रुपये घट गया है. Adani Total Gas और Adani Green Energy के शेयरों में बीते चार दिनों से सबसे ज्यादा 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों Adani Ports से लेकर Adani Wilmar तक के शेयर बुरी तरह टूटे हैं और गिरावट का ये सिलसिला अभी भी जारी है.

Gautam Adani vs Hindenburg: कोर्ट जाएंगे... जाकर देखिए, Hindenburg Research  की गौतम अडानी को खुली चुनौती - gautam adani will seek disclosures in us  court proceedings hindenburg research stands by its report -

Hindenburg रिपोर्ट में क्या है ?
US की फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg ने अपनी जो रिपोर्ट जारी की है. उसमें कहा गया है कि अडानी की कंपनियों में शॉर्ट पोजीशन पर है. रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों के लोन (Adani Group Debt) पर भी सवाल खड़े किए हैं. रिपोर्ट में दावा किया है कि अडानी ग्रुप की 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियां 85 फीसदी से अधिक ओवरवैल्यूज हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में अडानी ग्रुप से 88 सवाल किए गए हैं. इसी रिपोर्ट से भारतीय निवेशकों का सेंटिमेंट बदल गया. हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से इसे निराधार करार दिया गया है.

mukesh ambani led reliance hits 10 month low stock slips 15 percent since  December - Business News India - बिखर रहा मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, 10  महीने के निचले स्तर पर भाव

मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर खिसके
Bloomberg Billionaires Index के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर है. दोनों भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में अंतर मामूली रह गया है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अब 2.2 अरब डॉलर का फासला है. बता दें बीते साल 2022 में Gautam Adani दुनिया के तमाम अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई वाले व्यक्ति बनकर उभरे थे.

Hindenburg Effect: Gautam Adani's net worth dips as stocks continue to fall  today

इस साल सबसे ज्यादा दौलत गवांई
एक ओर जहां Gautam Adani बीते साल 2022 में सबसे ज्यादा दौलत बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे. वहीं इस साल पहले ही महीने में अडानी ग्रुप के चेयरमैन का नाम सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने के मामले में टॉप पर आ गया है. महीनेभर में ही उन्होंने 36.1 अरब डॉलर की रकम गंवा दी है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट