Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौरव यात्रा, टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर आज इंदौर में भव्य आयोजन

इंदौर। मध्यप्रदेश में इन दिनों शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा पर खूब राजनीतिक चचार्एं हो रही हैं। इस बीच शहीद टंट्या मामा की पुण्यतिथि पर 4 दिसंबर को पातालपानी में होने वाला कार्यक्रम स्थल मौसम की वजह से बदल दिया गया है। अब शनिवार को इंदौर के नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के एक दिन पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान महू जाएंगे और इसके बाद इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ने शुक्रवार को तैयारियां का जायजा लिया।

प्रतिमा का होगा अनावरण

गृह मंत्री ने कार्यक्रम स्थल को पातालपानी से नेहरू स्टेडियम में करने को लेकर कहा कि पुराने समय में एक कहावत हुआ करती थी कि बादल और बादशाहों का क्या भरोसा, क्या पता कब बरसे? उसमें से बादल के कारणों से पातालपानी में पार्किंग का स्थल ज्यादा खराब हुआ इसलिए मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम में रखा है। एक लाख लोगों की व्यवस्था की गई है। पार्किंग भी इस तरह की है कि किसी को भी एक-डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा नहीं चलना पड़ेगा। कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 4 दिसम्बर को पहले पातालपानी जाएंगे। वहां वे मंदिर जाएंगे और प्रतिमा का अनावरण होगा। उसके बाद स्टेडियम आएंगे।

300 मजदूरों ने मैदान को किया समतल

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 300 से ज्यादा मजदूरों लगाया गया। गुरुवार को दिनभर की बारिश जब रात को रुकी तो काम में और तेजी आई तथा मैदान को समतल किया गया है। वैसे गुरुवार रात को कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह व भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने नेहरू स्टेडियम जाकर तैयारियां देखी।

इस तरह होगा कार्यक्रम

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 4 दिसम्बर को पातालपानी में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि टंट्या मामा स्मारक स्थल पर नवीन कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचेंगे। इसके बाद अतिथियों द्वारा टंट्या मामा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की जाएगी तथा मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया जाएगा। पातालपानी में ही मंचीय कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री वहां उपस्थित वनवासी बंधुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद राज्यपाल इसके बाद दोनों सभी जनप्रतिनिधियों सहित इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वे टंट्या मामा के जीवनकाल पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। फिर मुख्यमंत्री श्री चौहान टंट्या मामा गौरव कलश रथ एवं टंट्या मामा के वंशजों का कार्यक्रम में स्वागत करेंगे।

शहर में ट्रैफिक होगा डायवर्ट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर की जनता से प्रार्थना की कि हम आधे दिन के लिए आधे हिस्से के मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट कर रहे हैं क्योंकि कार्यक्रम काफी भव्य है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट