Mradhubhashi

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की बड़ी घोषणा , अब हमेशा 450 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर , ऐसा होगा रेजिस्ट्रैशन

अब हमेशा 450 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर , ऐसा होगा रेजिस्ट्रैशन

सनावाद – आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी लाडले बहनाओ के लिए एक और सौगात दी है उन्होंने अब लाड़ली बहनाओ को गैस सिलेंडर 450 में हमेशा मिलेगा ।

अब सिर्फ सावन के महीने में नहीं, हमेशा ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर।

अब 60 पर्सेंट बनाने वाले को भी लेपटॉप दिया जाएगा। वहीं Read More

अगले साल से हर स्कूल में 3 स्कूटी दी जाएगी। यह घोषणा सीएम शिवराज ने सनावद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान उन्होंने एक नई योजना मुख्यमंत्री जन आवास योजना की भी घोषणा की। उन्होंने करीब 20 मिनट जनता को संबोधित किया

लाड़ली बहना योजना की बहनों को सावन के माह में रसोई गैस सिलेंडर
शेष राशि को सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय
केन-बेतवा लिंक परियोजना के डूब इलाके के प्रभावित रहवासियों में 6700 परिवारों को विशेष पैकेज

मेधावी विद्यार्थियों के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना में लाभ की सीमा समाप्त

  • अब योजना का क्राइटेरिया पूरा करने वाले किसी भी रैंक के पात्र विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
  • MSME विकास नीति में सॉल्वेंट एक्सट्रेक्शन प्लांट को जोड़ा गया
  • भोपाल का काटजू सिविल अस्पताल अब 300 बिस्तर का होगा, लगभग 195 नये पदों का सृजन
  • फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बरखेड़ा बोंदर तहसील हुजूर में विकास और रिसर्च डेवलपमेंट के काम को विस्तारित करने के लिए 12 हेक्टेयर जमीन दी गई
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट