Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में गंगा दशहरा पर मां शिप्रा का किया सहस्त्राभिषेक और सोलह श्रंगार कर ओढ़ाई चुनरी

उज्जैन।  गंगा दशहरा उत्सव के चलते रविवार को मां शिप्रा जी का सोलह श्रंगार का अभिषेक पूजन किया गया. इसके बाद मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। गंगा दशहरे पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पंडे- पुजारियों के साथ मिलकर सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन किया और मां शिप्रा को चुनरी उड़ाई। मान्यता है कि माता शिप्रा के स्नान करने से सारे पापों का नाश होता है।

रामघाट पर हुआ आयजोन

उज्जैन तीर्थ पर रामघाट कुंभ पीढ़ी पर स्थित प्राचीन मां शिप्रा गंगा माता मंदिर में गंगा दशहरा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सुगंधित फूलों से स्वागत सजावट की गई।  गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी बड़े आयोजन निरस्त कर प्रथम दिन से तीर्थ पुरोहित द्वारा सभी के कल्याण की कामना को लेकर महामारी नाश के लिए मंत्रों के जाप और श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ किए जा रहे हैं जिसका समापन 24 जून वट सावित्री पूर्णिमा पर किया जाएगा।

कोरोना के खात्मे की कामना की

रविवार सुबह 8:00 बजे गंधर्व कुंड पर मां शिप्रा का सहस्त्रधारा से अभिषेक पूजन किया गया। सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पूर्व मंत्री पारस जैन भर्तहरी गुफा के पीठाधीश्वर नाथ महाराज मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा  और प्रेम गुरु फूल वाले ने किया । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मां शिप्रा की पूजन आरती की गई इसके बाद माता को चुनरी उड़ाई गई और कामना की गई है कि जल्द से जल्द कोरोना की दूसरी लहर समाप्त हो और आनंद देशभर में फिर से लौटे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट