Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ganesh Utsav 2021: विद्या प्राप्ति के लिए वाक्पति, शत्रु विजय के लिए करें श्वेतार्क गणपति का पूजन

Ganesh Utsav 2021: सनातन संस्कृति में गजानन भगवान की प्रथम आराधना का प्रावधान है। गणपतिदेव की उपासना से शुभ फलों की प्राप्ति और सर्वमनोकामनाओं की पूर्ति होती है। विभिन्न पदार्थों से बने हुए श्रीगणेश की मूर्तियों की आराधना करने से अलग-अलग फल प्राप्त होते हैं। आइए जानते हैं विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किस पदार्थ से बनी गणेश प्रतिमा का निर्माण करें।

1- सर्व कार्य सिद्धि के लिए मिट्टी के पार्थिव श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
2- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गुड़ के बने हुए हेरम्ब श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
3- विद्या प्राप्ति के लिए भोजपत्र पर केसर से वाक्पति श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
4- वैवाहिक सुख की प्राप्ति और गृहक्लेश के निवारण के लिए लाख के उच्चिष्ठ श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
5- शत्रुबाधा से निवारण के लिए नमक की डली के बने हुए कलहप्रिय श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें। इससे शत्रुओ में क्षोभ उत्पन्न होता है वह आपस में ही झगड़ने लगते हैं।
6- पशुधन में वृद्धि और पशुओं के रोगों से सुरक्षा के लिए गोबर के बने हुए गोबरगणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
7- शत्रुनाश और शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए कड़ए नीम की लकड़ी से बने हुए शत्रुंजय श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
8- भूमि और भवन के लाभ के लिए सफेद आक मन्दार की जड़ के बने श्वेतार्क श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
9- विवाह में आने वाली बाधाओं के नाश के लिए हल्दी की जड़ से या आटे में हल्दी मिलाकर बने हुए हरिद्रा श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
10- सन्तान प्राप्ति के योग निर्मित करने के लिए मक्खन के संतान श्री गणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
11- घर में धन-धान्य की वृद्धि के लिए सप्तधान्य को पीसकर धान्य श्रीगणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।
12- देवी राज राजेश्वरी की शरण प्राप्त करने के लिए लाल चन्दन की लकड़ी से दशभुजा महागणेश की प्रतिमा का निर्माण कर पूजन करें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट