Mradhubhashi
Search
Close this search box.

38 लाख रुपये के नोटों से सजाया गणेश मंदिर ,मनोकामना पूर्ण होने पर किया श्रृंगार

उज्जैन। शहर में 38 लाख रुपए के नोट से बाबा गणेश का दरबार सजाया गया है। सजावट में 10 रुपए के नोट से लेकर 2 हजार तक के नोटों का उपयोग किया गया है। मनोकामना पूरी होने पर यजमान ने अनूठा श्रृंगार करवाया है ।

उज्जैन में क्षिप्रा नदी के किनारे दस भुजा धारी मंदिर बना हुआ है। यू तो मंदिर कई सारे बने हुए है लेकिन इस मंदिर की ख़ासियत यह है, कि यह उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान मशान में बना हुआ है। यह विश्व का एक मात्र ऐसा गणेश मंदिर है जो श्मशान में बना है। हाल ही में मनोकामना पूरी होने पर भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया, श्रृंगार में 38 लाख के नोटों से भगवान गणेश के दरबार को सजाया गया हैं। मंदिर प्रांगण से लेकर मंदिर की हर जगह पर नोट से विशेष सजावट की गई हैं। मंदिर के पुजारी हेमंत इंगले ने बताया कि मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित है जिनकी गोद में उनकी पुत्री संतोषी भी विराजित है। भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा बहुत दुर्लभ है, जिनके दर्शन मात्र से सारी मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में अब तक मोबाइल श्रृंगार, फल फ्रूट श्रृंगार जैसे कई श्रृंगार किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट