//

फल बेचते बच्चे की फोटो हुई वायरल, इंदौर पुलिस ने दिखलाई दरियादिली, बच्चे के साथ परिवार की भी की मदद

Start

इंदौर। पुलिस का नाम लेते ही अकसर उसका खौफ सामने आता है और डंडेवाली छवि आंखों के सामने नजर आती है, लेकिन एक दूसरा पहलू ये भी है कि कई बार पुलिस ने इंसानियत और मानवीयता की मिसालें भी पेश की है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने के बाद इंदौर पुलिस ने उस फोटों में नजर आ रहे बच्चे की खोज कर मदद की है।

पुलिस ने तलाशा फलवाले को

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई, जिसमें दो बच्चे फल बेच रहे हैं। जब पुलिस औऱ प्रशासन ने इसकी जांच करवाई तो पता चला कि फल वाला कहीं गया हुआ था, तभी वहां उसका बेटा औऱ पास में रहने वाले एक फोटोग्राफी ट्रेनर की बेटी फलों के पास बैठ गई। आई जी ने जब इस फोटो को देखा तो उन्होंने हकीकत जानने के लिए एक पुलिसवाले को भेजा। पुलिसकर्मी को वह फल वाला मिल गया। उसके सारे फल खरीदे औऱ घर में बंद पड़ी टीवी शुरू करवा दी।

आरआई तोमर ने की मदद

आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने आरआई जयसिंह तोमर को मामले की जानकारी लेने के लिए कहा था। आरआई तोमर सिपाहियों के मार्फत फल वाले तक पहुंच गए। फल वाले ने बताया कि ठेला नही है इसलिए फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठ गया था। इस पर आरआई ने अपने खर्च से उसको हाथ ठेला दिलवाया। साथ ही उसके 1200 रुपए में पूरे फल खरीदकर सिपाहियों में बांट दिए। बच्चे ने बताया कि घऱ में डिस्क कनेक्शन कटा हुआ है इसलिए टाइम पास नहीं होता है। पुलिस ने उसे भी ठीक करवा दिया।आरआई जय तोमर ने 10 हजार की मदद भी की है।

सोशल मीडिया में हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो स्नेहलतागंज के पास का था। फोटो को कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री को भी ट्वीट कर कहा कि बच्चे फल बेच रहे हैं इनकी मदद करनी चाहिए। प्रशासन भी सतर्क हुआ और अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे। फोटो में जो बच्ची दिखाई दे रही है वह फोटोग्राफी ट्रेनर नीरज विश्वकर्मा की बेटी हिमाक्षी है। 9 साल की हिमाक्षी आईपीएस मेन कैंपस राऊ में चौथी कक्षा में पढ़ती है। वह बच्चे आयुष के साथ खेलते हुए उनकी फल बेचने के टोकरी के सामने जाकर बैठ गई। आयुष, स्नेहलता गंज निवासी राधेश्याम पाटिल का बेटा है। राधेश्याम तीन-चार दिन से फल बेच रहे हैं।