Mradhubhashi
Search
Close this search box.

20 फीसदी बढ़ सकते हैं फल-सब्जी के दाम

इंदौर। देश में महगाई अपनी चरम सीमा पर है, आम आदमी के जेब पर प्रतिदिन महगाई डांका डाल रही है। इंदौर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने माल भाड़े में 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। एसोसिएशन का कहना है कि डीजल के लगातार बढ़ते दामों से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए भाड़ा बढ़ा दिया गया है। उनके इस इस फैसले का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा । क्योंकि किराना, सब्जियां, फल समेत अन्य सभी जरूरी वस्तुओं की माल ढुलाई महंगी हो जाने से इनके दाम भी बढ़ेंगे।

बसों का किराया तो सरकार की अनुमति से बढ़ाया जाता है, लेकिन ट्रक और अन्य लोडिंग वाहनों का भाड़ा निर्धारण सरकार ने अपने हाथ में नहीं ले रखा है । इसी वजह से ट्रक ऑपरेटरों ने मर्जी से भाड़ा बढ़ा दिया है। इस मामले में न तो जनप्रतिनिधिसामने आ रहे हैं और न ही परिवहन विभाग संज्ञान ले रहा है। बताया जा रहा है कि ऐसे में वस्तुओं के दाम 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं। बता दें कि ट्रक ऑपरेटर लंबे समय से डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि का विरोध कर रहे थे।

उनकी कई अन्य मांगें भी थीं, लेकिन जब ये मांगे पूरी नहीं हुईं तो एसोसिएशन ने अपने सभी सदस्यों को भाड़ा बढ़ाकर लेने को कहा है। ट्रक ऑपरेटर बढ़ा हुआ किराया ही ले रहे हैं। इंदौर ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, सीएल मुकाती ने कहा कि डीजल टायर और ऑटो पार्ट्स कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में व्यापार करना मुश्किल हो चला है। टोल टैक्स भी अधिक हो गया है। ऐसे में हमारे पास भाड़ा बढ़ाना ही एक मात्र विकल्प बचा है।

पेट्रोल और डीजल के दामों हर दिन इजाफा हो रहा है। इससे आमजन तो परेशान हैं ही, अब ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी चिंतित हैं। पिछले 20 दिनों में जहां पेट्रोल 10.92 रुपए और डीजल 10.69 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है| ऐसे में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ट्रक संचालन की लागत में दो से ढाई रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है। ईंधन के दामों में बढ़ौतरी हर दिन जाशी है, ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने भी व्यक्तिगत रूप से मालभाड़े में 15 से 20 फीसदी वृद्धि कर दी है। हालांकि ट्रांसपोर्टरों की यूनियन स्तर पर दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट