Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में 3 दिन तक लगने वाले चिकित्सा शिविर में किया जाएगा निःशुल्क इलाज

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कैलाश प्रसून फाउंडेशन द्वारा स्व. कैलाश प्रसून सारंग पुण्य स्मृति में देश का सबसे बड़ा तीन दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ओर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शहर के एकतापुरी ग्राउंड में शिविर का शुभारंभ किया।

इस शिविर में देश के प्रख्यात स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा। निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले इस वृहद चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही।  

शिविर में तीन दिन के भीतर एक लाख लोगों के इलाज की उम्मीद है। भोपाल समेत दूसरे जिलों से भी मरीज इलाज के लिए यहां आ रहे हैं।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट