Mradhubhashi
Search
Close this search box.

86 साल में चौथी बार प्रदेश में ठंड के तीखे तेवर, पचमढ़ी में पारा शून्य से नीचे पहुंचा

इंदौर-भोपाल। उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवा के कारण पूरे मध्यप्रदेश में ठंड का सितम बढ़ गया है। सोमवार सुबह इंदौर के आसपास के क्षेत्रों सहित प्रदेश के कई इलाकों में सुबह पेड़-पौधों और बाहर खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी देखी गई। प्रदेश में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी में आलम यह रहा कि वहां न्यूनतम पारा शून्य डिग्री के नीचे -1 डिग्री दर्ज हुआ। इसके चलते पेड़-पौधों पर बर्फ की परत जमी दिखी। झील में भी बर्फ की परत दिखाई दी। पचमढ़ी के अलावा ग्वालियर, उमरिया, छतरपुर जिले के नौगांव, अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक और यहां तक कि इंदौर, रायसेन, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर में भी खेत खलिहान में बर्फ की परत जम गई। इंदौर के आसपास के कुछ क्षेत्रों में सोमवार सुबह फसलों के पत्तों पर ओंस की बूंदें जमी देखी गई।

22 जिलों में कोल्ड डे

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में 86 साल में चौथी बार इतनी कड़ाके की ठंड प्रदेश में पड़ रही है। 22 जिलों में कोल्ड डे दर्ज हुआ। 25 से अधिक कस्बों में तापमान छह डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है। सीवियर कोल्ड वेव और कोल्ड-डे एक साथ दर्ज किए गए हैं। सोमवार को मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद और शहडोल संभागों के जिलों में तीव्र शीतलहर चलने का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वही रीवा, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, शिवपुरी, गुना, रायसेन, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, और दतिया जिलों में पाला पड़ने का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अभी जारी रहेगी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि ठंड अपना ये असर इसी तरीके से कुछ और दिन जारी रखेगी। हवा का रुख उत्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी बना हुआ है। लगभग 16 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवा रही है। इसकी वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट हुई है।

इंदौर में अलग-अलग तापमान

अलग-अलग हिस्सों में तापमान भी अलग-अलग हो रहा है। एयरपोर्ट क्षेत्र की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान करीब साढ़े छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं कृषि कॉलेज क्षेत्र में लगभग 5 डिग्री तक पहुंचा।

यहां सबसे कम तापमान

  • पचमढ़ी: -1.0
  • उमरिया: 1.2
  • नौगांव: 1.2
  • ग्वालियर: 1.8
  • खजुराहो: 2.0
  • अमरकंटक 2.0
  • कटनी 2.1
  • रायसेन: 2.2
  • गुना: 2.6
  • मंडला: 2.8
  • रीवा: 3.0
  • भोपाल: 3.4
  • दतिया: 3.6
  • जबलपुर: 4.8
    -उज्जैन: 5.0
  • इंदौर: 6.5
    (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

इन जिलों में शीतलहर या तीव्र शीतलहर

इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, दतिया, गुना, सतना, रीवा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, बैतूल, उमरिया, खजुराहो, नौगांव में शीतलहर या तीव्र शीतलहर दर्ज की गई। रायसेन, खंडवा, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, सतना, सीधी, जबलपुर, मलाजखंड, नरसिंहपुर, खजुराहो, भोपाल और दतिया में कोल्ड डे (शीतल दिन) दर्ज हुआ। इंदौर, धार, उज्जैन, सिवनी और बैतूल में सिवियर कोल्ड डे (तीव्र शीतल दिन) दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में तीव्र शीतलहर और शीतलहर की संभावना जताई है। साथ ही इन संभागों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर एवं दतिया जिलों में अगले दो दिन कोल्ड डे और सिवियर कोल्ड डे रहने का अनुमान है।

कल से मिलेगी राहत

पहाड़ों से लगातार आ रही सर्द हवाओं ने समूचे प्रदेश को कंपाकंपा दिया है। कंपकंपाने वाली ठंड का सितम अभी दो दिन तक और जारी रह सकता है। 22 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पारे में बढ़ोतरी की उम्मीद है। -डॉ. पीके साहा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल

कम हो रहा चक्रवात का असर

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर कम हो रहा है। इसके चलते इसके चलते एक-दो दिन में सर्द हवा कम होगी साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। -एचएल खपाड़िया, मौसम विशेषज्ञ, कृषि कॉलेज इंदौर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट