Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हज-2023 के लिए देश में चार नए गमन स्थल स्वीकृत किए गए : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। सरकार ने बताया कि 2023 की हज यात्रा के लिए देश में चार नए गमन स्थल स्वीकृत किए गए हैं जो कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट में हैं। लोकसभा में सौगत राय के प्रश्न के लिखित उत्तर में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने यह जानकारी दी। ईरानी ने कहा, ‘हज-2023 के लिए 4 नए गमन स्थल स्वीकृत किए गए हैं जिनमें कन्नूर, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं।’

ढांचे की स्थापना की व्यवहार्यता पर आधारित होगी

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को हज 2023 के लिए कुल मिलाकर 25 गमन स्थल के विकल्प दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गमन स्थलों की अंतिम संख्या हवाई अड्डे के विकल्प का चयन करने वाले यात्रियों की एक निश्चित न्यूनतम संख्या और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना की व्यवहार्यता पर आधारित होगी। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि सभी हितधारकों की प्रतिक्रिया को शामिल करके बेहतर योजना बनाने के लिए मंत्रालय ने राज्य हज समितियों सहित हितधारकों के साथ विभिन्न विचार-विमर्श सत्रों का आयोजन करके हज-2023 की तैयारी शुरू की।

25 हवाई अड्डों की पेशकश की है

उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श के दौरान अधिक गमन स्थलों की मांग प्राप्त हुई और कम गमन स्थलों के कारण तीर्थयात्रियों को होने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गई। ईरानी ने कहा कि सभी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण करने और हितधारकों के साथ परामर्श करने के बाद मंत्रालय ने हज 2023 के लिए तीर्थयात्रियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विकल्पों के रूप में 25 हवाई अड्डों की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध इन गमन स्थलों में श्रीनगर, रांची, गया, गुवाहाटी, इंदौर, भोपाल, मंगलूर, गोवा, औरांगाबाद, वाराणसी, जयपुर, नागपुर, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूर, हैदाबाद, कोच्चि, चेन्नई, अहमदाबाद, कन्नूर, लखनऊ, विजयवाड़ा, अगरतला और कालीकट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट