Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर सें दुबई जाने वाली फ्लाइट में मिले चार कोरोना पॉजिटिव


इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उनको फ्लाइट में नहीं जाने दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया।

जानकारी के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट से प्रति बुधवार को एयरइंडिया द्वारा दुबई की फ्लाइट का संचालन किया जाता है। यह फ्लाइट इंदौर से दुबई जाती है। यूएई सरकार के निर्देशानुसार यात्रियों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट और फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले की रैपिड पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट ले जाना जरूरी होता है। इसके लिए एयरपोर्ट पर ही रैपिड पीसीआर जांच की जाती है। बुधवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में कुल 127 यात्रियों ने इंदौर से बुकिंग की थी। इनमें से 116 बड़े और 11 बच्चे शामिल थे। एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी यात्रियों की यहां लगाए गए इंस्टा लैब के काउंटर पर जांच की गई।

लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि इनमें से चार यात्री पॉजिटिव पाए गए। इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। ये यात्री इंदौर और शाजापुर  के हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर इन यात्रियों आइसोलेशन  एरिया से कोविड केयर सेंटर ले जाया गया। गौरतलब है कि इसके पहले पहले पिछले सप्ताह दुबई  जाने वाली फ्लाइट में 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। फ्लाइट में जाने से रोके जाने पर यात्रियों ने हंगामा भी किया था। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हुआ और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट