Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिला ड्रग पेडलर्स सहित चार आरोपी गिरफ्तार 71 करोड़ की एमडी ड्रग बरामद

इंदौर। 71 करोड़ की एमडी ड्रग मामले में फरार चल रहे मुंबई के चार ड्रग पेडलर्स को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला है। सभी मुंबई में रेव पार्टी, पब, जिम, डिस्को, डांस बार, प्रायवेट पार्टी में युवाओं और फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को ड्रग सप्लाई करते थे। ड्रग तस्करी में पकड़ाई महिला आरोपी के बारे में जांच दल को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। वह साथी ड्रग पेडलर्स के साथ लिव इन में रहती थी। उसके बाहरी राज्य के ड्रग पेडलर्स से कनेक्शन है। आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान भी ड्रग सप्लाई जारी रखी। मुंबई में कोविड-19 पास बनवकर आरोपी कार से इंदौर ड्रग का धंधा करने आते थे। अब तक इंदौर पुलिस एमडी ड्रग प्रकरण में कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ऑपरेशन प्रहार के तहत मध्यप्रदेश पुलिस को दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार के तहत मध्यप्रदेश पुलिस को निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग मामले में लंबे समय से फरार चल आरोपियों को पकड़ा है। डीआईजी मनीष कपूरिया के मुताबिक टीम ने आरोपी सलीम चौधरी निवासी अल्ताफ हुसैन अब्दुल गफ्तार निवासी लिंक रोड मुंबई, जुबेर पिता हबीब हलाई निवासी यारी रोड मुंबई, अनवर लाला पिता अल्हाहनूर निवासी नबी कंपाउंड कुर्ला स्टेशन और मेहजबीन शेख उर्फ पापा उर्फ बाजी निवासी मीरा रोड मुंबई को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है।

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग तस्करों की होने की बात की जांच होना है

आरोपी मेहजबीन शेख ने बताया कि वह आरोपी सलीम चौधरी और हैदर के साथ मिलकर एमडी ड्रग खरीदने-बेचने का धंध करती है। उसने इंदौर से एमडी ड्रग खरीदने के बाद संपूर्ण मुंबई शहर के छोटे पेडलर्स द्वारा पब, बार, रेव पार्टी और फिल्म इंडस्ट्रीज के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों के माध्यम से एमडी ड्रग तस्करी करना कबूला है। उसने एमडी ड्रग से मिले रुपयों को हवाला से बेचने की बात कही है। उक्त प्रकरण का लिंक का संबंध अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग तस्करों की होने की बात की जांच होना है। जांच के दौरान पता चला है कि मेहजबीन के जेल में बंद अपराधियों से कनेक्शन है। उनके अनुसार वह तस्करों के संपर्क में आकर एमडी ड्रग सप्लाई करने लगी। पकड़े जाने के डर से उसने फरारी के दौरान मोबाइल और उसकी सिम तोड़कर फेंक दी थी। वह अन्य फरार आरोपियों से बातचीत के लिए वाट्सएप कॉल, इंटरनेशन नंबर और ऐप का इस्तेमाल करती थी। पूछताछ में मेहजबीन ने आरोपी सलीम चौधरी के साथ लिव इन रिलेशन में रह कर एमडी ड्रग तस्करी करना बताया।

आरोपी ने ड्रग तस्करी के लिए मुंबई पुलिस से कोविड 19 पास बनवाया

आरोपी मेहजबनी उर्फ पापा से चौकाने वाली बात पता चली है। उसने साथी सलीम चौधरी के मुंबई पुलिस से संपर्क होने की बात बताई। वहां की पुलिस की मदद से कोविड 19 पास बनवाने की आड़ में कार से एमडी ड्रग सप्लाई शुरू कर दी। इस बीच वह महिला आरोपियों के साथ कार से इंदौर आकर एमडी ड्रग का व्यापार करते। जांच दल को आरोपी मेहजबीन द्वारा मुंबई की होटल में ठहरते हुए एमडी ड्रग खरीदने बेचने के संबंध में जानकारी जुटाई है।
दो पत्नी को तलाक देने के बाद मेहजबीन उर्फ पापा उर्फ बाजी के साथ रहने लगा।

आरोपी सलीम चौधरी ने पूछताछ में कबूला कि वह अपनी दो पत्नी को तलाक देने के बाद मेहजबीन उर्फ पापा के साथ रहने लगा। उसके कहने पर वह एमडी ड्रग का सेवन करने लगा। इसके बाद वह इंदौर से एमडी ड्रग खरीदने लगा। उसने मुंबई और गुजरात में छोटी मात्रा में ड्रग तस्करी करना कबूला है। वह प्रकरण में आरोप हैदर और रईस को अच्छे से पहचानता है। इन दोनों से वह मेहजबीन के साथ एमडी ड्रग खरीदने के दौरान मिला था। सलीम ने बताया कि मेहजबीन का संबंध जयपुर जेल में बंद किसी अपराधी से है। उसी के कहने पर वह मीरा रोड मुंबई से ड्रग की सप्लाई करने लगी। वहीं, आरोपी सलीम ने कबूला कि वह पार्टियों का शौकिन है। महिला मित्र के साथ वह ड्रग पार्टी करता है। आरोपी ने मुंंबई के उर्दू न्यूज प्रेस कार्ड का दुरुउपयोग कर मुंबई पुलिस से लॉकडाउन पास बनवाया था। फिर जरूरतमंद की मदद के बहाने एमडी ड्रग खरीदने-बेचने में उक्त पास का इस्तेमाल करने लगा। जांच में पता चला कि इंदौर में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शाहीद ने पत्रकारिता के आड में उपरोक्त आरोपियों से ड्रग का व्यापार किया।

इंदौर के रईस से मिलने के बाद लालच में आकर करने लगा ड्रग सप्लाई

आरोपी जुबेर पिता हबीब ने पूछताछ में कबूला कि वह मुंबई में 30 वर्ष से रह रहा है। वह इंदौर निवासी रईस से मिलने के बाद रुपयों के लालच में एमडी ड्रग बेचने लगा। उसने सोचा था कि ड्रग बेचने से प्राप्त रुपयों से वह मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदेगा। वह अधिकांश रईस से एमडी ड्रग खरीदता था। जुबेर का कहना है कि वह आरोपी रईस के एमडी ड्रग के पैसे मेहजबीन से लेकर उसे इंदौर देने आता था।

दिल्ली की किन्नर मित्र के माध्यम से मेहजबीन के संपर्क में आया

आरोपी अनवर लाला ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई के कुर्ला, माहिम, बांद्रा में ड्रग पेडलर्स का काम करता है। मेहजबीन के संपर्क में आने के बाद से ही वह एमडी ड्रग खरीदने बेचने लगा। मेहजबीन से उसकी पहचान दिल्ली की किन्नर मित्र के माध्यम से हुई थी। इसके बाद उसने सलीम और मेहजबीन के साथ मिलकर करीब 16 महीने ड्रग पेडलर्स का काम किया। उसने कबूला की उसके एक साथी फैजल को कुछ दिन पूर्व एनसीबी मुंबई ने ड्रग तस्करी मामले में पकड़ा था। वर्तमान में वह जेल में बंद है।

अधिकांश आरोपी अन्य राज्यों से जुड़े

डीआईजी के मुताबिक प्रकरण में अब तक 33 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। इनमें कुछ मध्यप्रदेश के तो कुछ गुजरात, नासिक, मुंबई, राजस्थान से जुड़े है। प्रकरण में पकड़ाए आरोपी का संबंध देश के चिन्हित प्रकरण मुंबई ब्लास्ट, गुलशन हत्याकांड से जुड़े है।

यह है मामला

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित देवगुराडिया पहाड़ के समीप दबीश देकर आरोपी दिनेश अग्रवाल और अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल दोनों निवासी महालक्ष्मी नगर, चिमन अग्रवाल निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास निवासी तिरूमालागिरी हैदराबाद तेलंगाना, मांगी वैंकटेश निवासी हैदराबाद को 2 कार और 70 करोड़ कीमत की 70 किलो अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने आरोपियों से 13 लाख से अधिक नकदी जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। हैदराबाद स्थित फैक्टरी में एमडी ड्रग उत्पादन करने वाले वेदप्रकाश व्यास और मांगी व्यंकटेश के तार इंदौर के दिनेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल और रईसउद्दीन से जुड़े थे। बाद में पता चला कि मंदसौर निवासी चिमन और मो सरदार खान इनसे जुड़े थे। इसी तरह आरोपियों से अजमेर के रजाक अहमद, खुर्शीद उर्फ कुड़ी बाबा का कनेक्शन भी था। जांच आगे बड़ी तो पता चला कि मुख्य आरोपियों के तार इंदौर के एक दर्जन से अधिक आरोपियों से तार जुड़े हैं। एमडी ड्रग तस्करी के मामले में जांच कर रही एसआईटी को पता चला की इंदौर आरोपियों और ड्रग पेडलर्स का कनेक्शन मुंबई के अय्युब इब्राहिम कुरैशी, सोनू उर्फ मो यासिन, मोईन खान, बिल्ला उर्फ वसीम खान, सलीम चौधरी, जुबेर हलाई, अनवर उर्फ लाला और मेहजबीन खान से जुड़े है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट